उत्तर प्रदेश में अवैध अलट्रासाउंड क्लिनिक चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 27, 2020 22:04 IST2020-11-27T22:04:08+5:302020-11-27T22:04:08+5:30

उत्तर प्रदेश में अवैध अलट्रासाउंड क्लिनिक चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर(उप्र), 27 नवंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना इलाके में स्वयं को रेडियोलॉजिस्ट बता कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने तथा अवैध अल्ट्रासाउंड क्लिनिक चलाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने अल्ट्रासाउंड इकाई पर छापेमारी की और पाया कि इसका संचालन करने वाले लोगों के पास योग्यता नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस बात की भी आशंका है कि इस इकाई में लिंग निर्धारण जांच भी की जाती होगी, हालांकि, विभाग को इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है ।
अधिकारी ने बताया कि शकील चौहान एवं पीयूष शर्मा को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इकाई को सील कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।