नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्टरी मालिक से कथित रूप से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने और कार्यालय के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने एक गिरोह के दो सदस्यों गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये युवकों की पहचान रौशन ऊर्फ सुमित साहनी (23) तथा अंकित डबास ऊर्फ विशू (22) के रूप में की गयी है। दोनेां दिल्ली के बरवाला इलाके के रहने वाले हैं और सोनू दरियापुर गिरोह का कथित शार्पशूटर है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 26 अक्टूबर को हुयी थी, दरियापुर के निर्देश पर दो मोटरसाइिकल सवारों ने नीलगिरी मशीनरी के निकट दो गोली चलायी थी । पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने एक श्रमिक को धमकी भरा पत्र भी दिया था ।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एवं 34 तथा सशस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।