कोडनाड प्रकरण में दो आरोपियों से की गयी पूछताछ

By भाषा | Updated: September 22, 2021 18:45 IST2021-09-22T18:45:29+5:302021-09-22T18:45:29+5:30

Two accused were interrogated in Kodanad case | कोडनाड प्रकरण में दो आरोपियों से की गयी पूछताछ

कोडनाड प्रकरण में दो आरोपियों से की गयी पूछताछ

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 22 सितंबर कोडनाड हत्या एवं लूट प्रकरण की जांच कर रहे एक विशेष पुलिस दल ने बुधवार को दो आरोपियों से पूछताछ की ।

तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, 24 अप्रैल 2017 को वारदात के बाद छह आरोपी कथित रूप से गुडालूर के रास्ते केरल भाग गये थे।

पांच विशेष पुलिस दलों द्वारा आगे की जांच के लिए इस मामले को पुन: खोले जाने के बाद एक दल ने इन दोनों को आज पूछताछ के लिए बुलाया था।

पुलिस ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रह है। वे जमानत पर हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के कोडनाड बंगले का चौकीदार एक पेड़ से फांसी पर लटका पाया गया था और कुछ दस्तावेज गायब थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी केवी सायन, एस्टेट प्रबंधक नटराज, आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के वक्त चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है । अब पुलिस दल एस्टेट कर्मियों एवं अन्य संदिग्धों के अलावा और गवाहों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused were interrogated in Kodanad case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे