हरियाणा के चरखी दादरी, ट्रक चालक मिला कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही फरार

By भाषा | Published: May 9, 2020 08:30 PM2020-05-09T20:30:24+5:302020-05-09T20:30:24+5:30

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक ट्रक चालक के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग की टीम जब संक्रमित ट्रक चालक के पास पहुंची तो उससे पहले ही वह फरार हो गया।

Truck driver found Corona positive in Charkhi Dadri | हरियाणा के चरखी दादरी, ट्रक चालक मिला कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही फरार

स्वास्थ विभाग की टीम जब संक्रमित ट्रक चालक के पास पहुंची तो उससे पहले ही वह फरार हो गया। (Photo-social media)

Highlightsकोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक मुक्त रहे हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक ट्रक चालक के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है।झोझूकलां निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली।

भिवानी: कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक मुक्त रहे हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक ट्रक चालक के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का यह पहला मामला है। जिले के झोझूकलां निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली।

इसके बाद जब स्वास्थ विभाग की टीम जब संक्रमित ट्रक चालक के पास पहुंची तो उससे पहले ही वह फरार हो गया। संक्रमित व्यक्ति के नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग एंव जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अब पुलिस उसे पकड़कर कर इलाज कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दादरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के सात गांवों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित ट्रक चालक ने जम्मू, अमृतसर व दिल्ली की यात्रा की थी। वह एक मई को दिल्ली की आजादपुर मंडी में गया था और उसी दिन वापिस दादरी लौटा था। शर्मा ने बताया कि गत सात मई को उसका नमूना लिया गया था और शनिवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला आने के बाद जिलाधिकारी श्यामलाल पूनिया ने आपात बैठक बुलाई और संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। 

Web Title: Truck driver found Corona positive in Charkhi Dadri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे