दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, किशोर समेत तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:27 IST2021-11-08T22:27:53+5:302021-11-08T22:27:53+5:30

Truck collides with bike on Delhi-Dehradun highway, three people including teenager died | दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, किशोर समेत तीन लोगों की मौत

दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, किशोर समेत तीन लोगों की मौत

मेरठ (उत्तर प्रदेश), आठ नवंबर जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हरिद्वार की तरफ से आ रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति, महिला और 11 साल के किशोर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कंकरखेड़ा थाने के प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना के अनुसार, सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान दोघट थाना क्षेत्र के गांव बढ़ल धनोरा के रहने वाले कृष्ण पाल (41), उनकी पत्नी मीनू (39) और बेटा अंशुल (11) के रूप में हुई है। तीनों बाइक से दिल्ली-देहरादून राजमार्ग के रास्ते बागपत की तरफ जा रहे थे।

थाना प्रभारी के अनुसार, घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck collides with bike on Delhi-Dehradun highway, three people including teenager died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे