टीआरपी घोटालाः मुंबई पुलिस ने रिपिब्लक चैनल के मालिक को बताया वॉन्टेड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2020 10:00 PM2020-10-24T22:00:33+5:302020-10-24T22:00:33+5:30

सीआईयू ने हिंदी चैनल न्यूज नेशन और महामूवी चैनल के मालिकों और चलानेवालों को भी वांटेड दिखाया है. इस केस में फख्त मराठी चैनल और बॉक्स सिनेमा के मालिक पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. अब पांच चैनल सीधे तौर पर आरोपी हो गए हैं.

TRP scam Mumbai police republic channel ciu 9 arrest | टीआरपी घोटालाः मुंबई पुलिस ने रिपिब्लक चैनल के मालिक को बताया वॉन्टेड

रिपब्लिक व अन्य चैनलों के नाम सामने आने के बाद अब इनके मालिकों और चलानेवालों को सीआईयू कभी भी समन भेज सकती है.

Highlightsशनिवार को सीआईयू ने पहली बार रिपब्लिक चैनल के मालिक और इसे चलानेवाले को वॉन्टेड दिखाया है.केस में गिरफ्तार दो आरोपियों रामजी वर्मा और दिनेश विश्वकर्मा को नई रिमांड के लिए किला कोर्ट में पेश किया. महामूवी चैनलों के मालिक/ चलाने वाला ऐसा लिखा है. हालांकि इनके मालिक कौन हैं, सीआईयू ने यह सस्पेंस बरकरार रखा है.

मुंबईः टीआरपी घोटाला मामले में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, शनिवार को सीआईयू ने पहली बार रिपब्लिक चैनल के मालिक और इसे चलानेवाले को वॉन्टेड दिखाया है.

 

सीआईयू ने हिंदी चैनल न्यूज नेशन और महामूवी चैनल के मालिकों और चलानेवालों को भी वांटेड दिखाया है. इस केस में फख्त मराठी चैनल और बॉक्स सिनेमा के मालिक पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. अब पांच चैनल सीधे तौर पर आरोपी हो गए हैं.

यह सारा घटनाक्रम तब सार्वजनिक हुआ जब सीआईयू ने इस केस में गिरफ्तार दो आरोपियों रामजी वर्मा और दिनेश विश्वकर्मा को नई रिमांड के लिए किला कोर्ट में पेश किया. उसी रिमांड में सीआईयू ने पांच आरोपियों को वॉन्टेड दिखाया है. इसमें पहले नंबर पर अभिषेक कोलवणे का नाम है, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे नंबर पर रिपब्लिक, न्यूज नेशन और महामूवी चैनलों के मालिक/ चलाने वाला ऐसा लिखा है. हालांकि इनके मालिक कौन हैं, सीआईयू ने यह सस्पेंस बरकरार रखा है.

गिरफ्तारी जल्द वॉन्टेड आरोपियों की सूची में पांचवां नाम रॉकी का है. रिमांड कॉपी में रिपब्लिक व अन्य चैनलों के नाम सामने आने के बाद अब इनके मालिकों और चलानेवालों को सीआईयू कभी भी समन भेज सकती है. चूंकि इस केस में फख्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिक गिरफ्तार हो चुके हैं.

इसी के चलते इतना तय है कि रिपब्लिक व अन्य आरोपी चैनलों के मालिकों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. पेश नहीं हुए अर्णब इससे पहले रिपब्लिक टीवी चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को चैप्टर केस में आज वरली डिविजन के एसीपी के सामने पेश होना था.

वह शनिवार को एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर अपने उन पत्रकार साथियों के समर्थन में दिखे, जिनके खिलाफ शुक्र वार को मुंबई पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी और शनिवार को आने के लिए समन भेजा था, लेकिन अर्नब खुद के खिलाफ चैप्टर केस में वरली डिविजन के एसीपी के सामने पेश नहीं हुए.

Web Title: TRP scam Mumbai police republic channel ciu 9 arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे