त्रिपुरा: भाजपा के दो विधायकों ने हालिया राजनीतिक हिंसा को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की

By भाषा | Updated: November 23, 2021 23:17 IST2021-11-23T23:17:39+5:302021-11-23T23:17:39+5:30

Tripura: Two BJP MLAs criticize the state government over the recent political violence | त्रिपुरा: भाजपा के दो विधायकों ने हालिया राजनीतिक हिंसा को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की

त्रिपुरा: भाजपा के दो विधायकों ने हालिया राजनीतिक हिंसा को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की

अगरतला, 23 नवंबर निकाय चुनाव से पहले त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा के दो बागी विधायकों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में हालिया राजनीतिक हिंसा ने पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है, जिससे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं।

विधायकों सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की शीर्ष अदालत, त्रिपुरा उच्च न्यायालय और यहां तक ​​कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी निकाय चुनाव से पहले हालिया राजनीतिक हिंसा में हस्तक्षेप करना पड़ा।

पश्चिम बंगाल के एक तृणमूल कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बाद में सोमवार को जमानत पर रिहा किया गया, जबकि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर मारपीट की थी।

बर्मन ने कहा, ''हालिया हिंसा से पार्टी के हितों को नुकसान होगा इसलिए हमने इन सभी मामलों की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को रविवार को दी है।''

नाराज विधायकों ने इस पूरे मामले में परोक्ष रूप से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब पर भी निशाना साधा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura: Two BJP MLAs criticize the state government over the recent political violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे