तीन तलाक बिल: जदयू नेता ने ही नीतीश कुमार को घेरा, कहा-क्या मुस्लिम महिलाएं दूसरे ग्रह से आई हैं?

By एस पी सिन्हा | Published: June 27, 2019 05:59 PM2019-06-27T17:59:39+5:302019-06-27T17:59:39+5:30

तीन तलाक बिल को मोदी सरकार के आम सहमति से पास कराने की कोशिशों के बीच जदयू नेता अजय आलोक ने अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

Triple Talaq Bill: JDU leader Slams Nitish Kumar, says "Do Muslim women belong to another planet? | तीन तलाक बिल: जदयू नेता ने ही नीतीश कुमार को घेरा, कहा-क्या मुस्लिम महिलाएं दूसरे ग्रह से आई हैं?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

तीन तलाक बिल को मोदी सरकार के आम सहमति से पास कराने की कोशिशों के बीच जदयू नेता अजय आलोक ने अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने तीन तलाक मसले पर अपने फलोअर्स को ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा है कि तीन तलाक के मसले पर जवाब जदयू ही देगी. उन्होंने सवाल पूछा है कि नीतीश कुमार इसका विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या मुस्लिम महिलाएं दूसरे ग्रह से आई हैं?

अपने अगले ट्वीट में अजय आलोक ने चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को बताते हुए लिखा है कि नीतीश जी संकल्पित होकर इसपर लग गए हैं ताकि आगे से ऐसा ना हो सके. सवाल ना उठे ये तैयारी रहनी चाहिए. अपनी कमी को मान उसमें सुधार करना ही चाहिए. यहां बता दें कि अजय आलोक ने हाल में ही ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए लिखा था कि वह बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना रही हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्‍य में मिनी पाकिस्‍तान बना रहीं हैं. ममता को वहां मिनी पाकिस्‍तान बनने रोकना चाहिए. वहां से बिहारियों को भगाया जा रहा है. लगातार हत्‍याओं का दौर भी चल रहा है. इसपर जदयू नेतृत्व (नीतीश कुमार) की नाराजगी के बाद उन्होंने प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद से अजय आलोक लगातार कुछ न कुछ मुद्दों को लेकर अपनी ही पार्टी जदयू पर तंज कसने पर बाज नहीं आ रहे हैं. 24 जून को उन्होंने एक और ट्वीट किया था, जिसमें संविधान सशोधन कर सेक्यूलर शब्द जोड़ने के लिए कांग्रेस को निशाने पर लिया था, जो जदयू के आधिकारिक स्टैंड से अलग है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि जदयू अपने ही नेता द्वारा, अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधने को कैसे लेती है और आने वाले समय में क्या कार्रवाई करती है? हालांकि ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जदयू से निकाला भी जा सकता है.

Web Title: Triple Talaq Bill: JDU leader Slams Nitish Kumar, says "Do Muslim women belong to another planet?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे