लाइव न्यूज़ :

रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में पेश किया ट्रिपल तलाक बिल, भारी हंगामे के बाद सदन स्‍‌थगित

By स्वाति सिंह | Updated: January 3, 2018 17:22 IST

लोकसभा में तीन तलाक बिल को लेकर सरकार को आसानी से जीत हासिल हुई लेकिन असली चुनौती राज्यसभा में है।

Open in App

तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश कर दिया गया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सदन में बिल को पेश करते हुए ध्वनिमत से पारित करने की अपील की। लेकिन कांग्रेस और टीएमसी ने बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग की। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सरकार से कहा कि इस बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजा जाए। इसके बाद सदन भारी हंगामा शुरू हो गया। इसके चलते राज्यसभा स्थगित कर दी गई। 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कल (मंगलवार ) यूपी में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया। वहीं, कांग्रेस ने ट्रिपल तलाक पर बिल का लोकसभा में समर्थन किया, लेकिन राज्यसभा में उसका पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण नजर आया। लोकसभा में कांग्रेस ने बिल का मजबूरी में समर्थन किया क्योंकि वहां उनकी संख्या कम थी, लेकिन अब देश के सामने कांग्रेस का पाखंड और दोहरा चरित्र सामने आ गया।इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इसका विरोध करते हुए कहा कि संशोधन 24 घंटे पहले दिए जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ठीक तीन बजे सदन में संशोधन रखे गए हैं। आनंद शर्मा एक गलत परंपरा की नींव रखना चाहते हैं कि सदन में बहुमत वाली कोई भी पार्टी या समूह सेलेक्ट कमिटी के सदस्यों का नाम तय कर सकती है।

उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि आपने एक सदन में बिल का समर्थन किया और दूसरे सदन में आप इसे पास होने से रोकना चाहते हैं।

-तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में चर्चा शुरू

लोकसभा में तीन तलाक बिल को लेकर सरकार को आसानी से जीत हासिल हुई लेकिन असली चुनौती राज्यसभा में है। विपक्ष इस मामले में खुलकर विरोध नहीं कर रही है, पर इस प्रस्तावित कानून में तीन बार तलाक कहने पर पति के ऊपर आपराधिक मुकदमा किए जाने के खिलाफ है। लोकसभा से जो बिल पास हुआ है उसमें 3 साल की जेल का प्रावधान है। इसपर विपक्षी पार्टियों का कहना कि सिविल मामले को क्रिमिनल मामला बनाना ठीक नहीं है, क्योंकि ऐसे कानून का दुरुपयोग भी हो सकता है। अब इस बात की संभावना है कि विरोध के मद्देनजर सरकार इसे संसदीय समिति के पास विचार के लिए भेज दे।

क्यों हैं राज्यसभा में चुनौती 

राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं। राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 29 दिसंबर 2017 तक उच्च सदन की सात सीटें रिक्त हैं। यानी इस वक्त सदन में 238 सांसद हैं। अगर सभी सांसद मतदान के दौरान मौजूद रहते हैं तो सरकार को तीन तलाक विधेयक पारित कराने के लिए कम से कम 120 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी। एनडीए (जदयू समेत) के पास राज्य सभा में इस समय 86 सांसद हैं। तीन तलाक विधेयक पारित कराने के लिए उसे 34 और सांसदों का समर्थन चाहिए होगा। 

क्या है ये बिल

इस बिल के कानून बनने के बाद कोई भी मुस्लिम पति अगर अपनी पत्नी को तीन तलाक देगा तो वो गैर-कानूनी होगा। हालांकि इंस्टेंट तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत  को गैर-कानूनी माना जाएगा। बिल में दिए गए प्रावधानों के मुताबकि बोलकर, लिखकर, मैसेज करके या किसी भी रूप में दिया गया तीन तलाक अवैध माना जाएगा और ऐसा करने पर दोषी के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्रवाई बल्कि तीन साल तक की सजा जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

इस बिल के मुताबिक तीन तलाक देना गैर-जमानती अपराध होगा। यदि कोई ऐसा अपराध करता है तो न्यायधीश तय करेंगे कि अपराधी को कितना जुर्माना देना होगा। गौरतलब है कि बीती 22 अगस्त सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए तीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया था।

टॅग्स :तीन तलाक़राज्यसभा सत्रमुस्लिम लॉ बोर्डभारतीय संसद
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBhiwandi: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न लाने पर महिला को दिया गया तीन तलाक, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

भारतदेवी चामुंडेश्वरी के गर्भगृह के समक्ष दीप, हल्दी, कुमकुम और फल और फूल चढ़ाए जाते हैं?, मुख्य अतिथि बानू मुश्ताक कैसी करेंगी, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

क्राइम अलर्टमुस्लिम लड़कियों को भेज हिंदुओं को लुभाना?, मदरसा मौलवी अब्दुल मजीद, सलमान, मोहम्मद आरिफ और फहीम अरेस्ट, 13 प्रदेशों के 30 जिलों तक फैला नेटवर्क

विश्वपाकिस्तान में अल्पसंख्यक कभी चैन से नहीं रहे, 78 साल में हिंदुओं पर अत्याचार?, हर साल 2000 नाबालिग लड़कियों को बालिग बताकर...

भारत'16 वर्षीय मुस्लिम लड़की पर्सनल लॉ के तहत वैध विवाह की हकदार', सुप्रीम कोर्ट का फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत