कोयला माफिया संग केंद्रीय मंत्री की फोटो साझा कर तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेता पर लगाया बड़ा आरोप, कही यह बात

By भाषा | Published: November 25, 2022 10:57 PM2022-11-25T22:57:12+5:302022-11-25T23:08:51+5:30

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि कोयला तस्करी की जांच चल रही है तथा ‘तृणमूल नेताओं की संलिप्तता पहले ही स्थापित हो चुकी है।’ उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ‘बेबुनियाद’ आरोप लगाकर एक केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

Trinamool leader Abhishek Banerjee made big allegation BJP leader by sharing photo Union Minister with coal mafia | कोयला माफिया संग केंद्रीय मंत्री की फोटो साझा कर तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेता पर लगाया बड़ा आरोप, कही यह बात

फोटो सोर्स: Twitter @abhishekaitc

Highlightsतृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक ट्वीट साझा किया है। ट्वीट में टीएमसी नेता ने कोयला माफिया संग केंद्रीय मंत्री की फोटो शेयर की है। फोटो को लेकर अभिषेक बनर्जी ने ने भापजा पर आरोप भी लगाया है जिसे बीजेपी ने इनकार किया है।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की एक कथित ‘कोयला माफिया’ के साथ कथित तस्वीर ट्विटर पर डाली तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पर इस मुद्दे से आंखें फेर लेने का आरोप लगाया है। इस पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियां ‘सुविधाजनक ढंग से माफिया-मंत्री गठजोड़ की अनदेखी’ कर रही हैं। 

अभिषेक बनर्जी ने क्या ट्वीट किया है

भाजपा ने कहा है कि ये आरोप ‘बेबुनियाद हैं। पीटीआई-भाषा ट्वीट में संलग्न की गयी तस्वीरों की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करती है। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे ताज्जुब होता है कि मंत्री प्रह्लाद जोशी कोयला माफिया जयदेब खान के साथ क्या कर रहे हैं? क्या वह भाजपा की जेब भरने के तौर -तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं या राष्ट्र के संसाधनों का गबन करने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। ईडी और सीबीआई निदेशकों ने माफिया मंत्री गठजोड़ की सुविधाजनक ढंग से अनदेखी की है।’’

भाजपा ने आरोपों को बताया गलत

राज्य सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत मंत्रियों व तृणमूल के अन्य नेताओं ने बनर्जी का साथ देते हुए यह विषय उठाया है। बनर्जी के आरोप पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि कोयला तस्करी की जांच चल रही है तथा ‘तृणमूल नेताओं की संलिप्तता पहले ही स्थापित हो चुकी है।’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ‘बेबुनियाद’ आरोप लगाकर एक केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। 

Web Title: Trinamool leader Abhishek Banerjee made big allegation BJP leader by sharing photo Union Minister with coal mafia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे