तृणमूल कांग्रेस गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी : डेरेक ओ ब्रायन
By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:55 IST2021-09-25T19:55:38+5:302021-09-25T19:55:38+5:30

तृणमूल कांग्रेस गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी : डेरेक ओ ब्रायन
पणजी, 25 सितंबर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी।
सांसद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम यहां सत्तारूढ़ भाजपा के एक बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं।’’
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में कोई ‘‘ आलाकमान संस्कृति’’नहीं है और वह तटीय राज्य में विश्वसनीय स्थानीय नेताओं को मैदान में उतारेगी।
शुक्रवार को गोवा पहुंचने के बाद से ओ ब्रायन नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य को एक ऐसी पार्टी की तलाश है, जो भाजपा को सत्ता से दूर रखे और अगर कोई एक नेता है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकता है, तो वह ममता बनर्जी हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राज्य में चुनाव लड़ने से विपक्ष के वोट नहीं बटेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।