तृणमूल कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: October 24, 2021 03:26 PM2021-10-24T15:26:48+5:302021-10-24T15:26:48+5:30

Trinamool Congress protests in Kolkata against hike in fuel prices | तृणमूल कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन किया

तृणमूल कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन किया

कोलकाता, 24 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ रविवार को कोलकाता में प्रदर्शन किया।

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान फूलों से सजाए गए खाली एलपीजी सिलेंडर लिए हुए थे। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘‘देश गत कुछ महीनों से ईंधन की कीमतों में हुई अभूतपूर्व वृद्धि के बोझ से दबा हुआ है, लेकिन लगता है कि भाजपा सरकार लोगों की परेशानी को लेकर बेपरवाह है।’’

तृणमूल कांग्रेस की रैली उत्तर कोलकाता के राजा दिनेंद्र मार्ग, एपीसी रोड और सुकिया मार्ग से गुजरी।

घोष ने कहा कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि से देश की जनता पर भारी प्रभाव पड़ा है।

गौरतलब है कि कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 108.11 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 99.43 रुपये प्रति लीटर रही। राज्य के कई जिलों में डीजल की कीमत पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress protests in Kolkata against hike in fuel prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे