यूपी: बोरे में भर कर गोंडा विकास भवन में जलाया गया तिरंगा, वीडियो सामने आया तो मचा हंगामा

By आजाद खान | Published: October 31, 2022 01:39 PM2022-10-31T13:39:53+5:302022-10-31T14:08:21+5:30

बताया जा रहा है कि बोरे से भर कर तिरंगे को जलाने पर जिलाधिकारी ने सफाई दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि गाइडलाइन के अनुसार ही यह काम हुआ है।

Tricolor was burnt in UP Gonda Vikas Bhavan by filling sacks ruckus when video surfaced | यूपी: बोरे में भर कर गोंडा विकास भवन में जलाया गया तिरंगा, वीडियो सामने आया तो मचा हंगामा

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsयूपी के गोंडा के विकास भवन में बोरे में भर कर तिरंगा जलाया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी का भी बयान सामने आया है जिन्होंने इस पर सफाई दी है।

लखनऊ: यूपी के गोंडा जनपद में तिरंगे को जलाने का एक वीडियो सामन आया है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि तिरंगे को आग लगाई गई है और वह जल रहा है। इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना गोंडा विकास भवन का है। घटना के सामने आने के बाद जिलाधिकारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि इस प्रक्रिया को शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के तहत ही किया गया है। 

क्या है पूरा मामला

खबर के अनुसार, गोंडा के विकास भवन में साफ सफाई के दौरान भारी मात्रा में तिरंगा जलाया गया है। दरअसल, इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि तिरंगा अभियान के दौरान भारी मात्रा में तिरंगा बच गया था जिसे भवन के एक कमरे में रख दिया गया था। 

ऐसे में रविवार होने के कारण भवन की साफ सफाई हो रही थी जिसमें इन तिरंगों को भी जलाया गया है। बताया जा रहा है कि ये तिरंगे इतने थी कि इन्हें बोरी में भर कर लाया गया और फिर इसे आग लगा दी गई है। 

जिलाधिकारी ने दी यह सफाई

मामले में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तिरंगे को गाइडलाइन के अनुसार जलाया गया है। उनके मुताबिक, प्रयोग फटे तिरंगे और ऐसे तिरंगे जिनमें चक्र नहीं था, उसे जमा किया गया और छुट्टी के दिन उसे जलाया गया है। 

इस पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने आगे कहा कि तिरंगे को जलाने की इस प्रक्रिया को किसी शरारती तत्व ने वीडियो बना लिया और फिर इसे वायरल कर दिया। 
 

Web Title: Tricolor was burnt in UP Gonda Vikas Bhavan by filling sacks ruckus when video surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे