चिनार कोर युद्ध स्मारक पर सिपाही करनवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:52 IST2021-10-21T22:52:31+5:302021-10-21T22:52:31+5:30

Tributes paid to Sepoy Karanvir Singh at Chinar Corps War Memorial | चिनार कोर युद्ध स्मारक पर सिपाही करनवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

चिनार कोर युद्ध स्मारक पर सिपाही करनवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

श्रीनगर, 21 अक्टूबर सेना की 15वीं कोर के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट डी. पी. पांडेय ने बृहस्पतिवार को सिपाही करनवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सिपाही सिंह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जीओसी चिनार कोर और सभी रैंक ने चिनार कोर युद्ध स्मारक पर 44 राष्ट्रीय राइफल में तैनात बहादुर सिपाही करनवीर सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया।’’

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली पुष्ट सूचना के आधार पर 20 अक्टूबर की सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया और इसी दौरान हुई मुठभेड़ में सिपाही सिंह बुरी तरह घायल हो गए। बाद में उनका निधन हो गया ।

सिंह (25) 2015 में सेना में शामिल हुए थे और वह मध्य प्रदेश में सतना जिले के डालडाल गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में मां हैं।

अधिकारी ने बताया कि सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव ले जाया जाएगा और पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tributes paid to Sepoy Karanvir Singh at Chinar Corps War Memorial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे