भारत को लेकर भाजपा-संघ के दृष्टिकोण के अनुसार आदिवासियों और दलितों को शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए: राहुल गांधी

By भाषा | Updated: November 29, 2020 11:47 IST2020-11-29T11:47:35+5:302020-11-29T11:47:35+5:30

Tribals and Dalits should not get education according to BJP-Sangh's view of India: Rahul Gandhi | भारत को लेकर भाजपा-संघ के दृष्टिकोण के अनुसार आदिवासियों और दलितों को शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए: राहुल गांधी

भारत को लेकर भाजपा-संघ के दृष्टिकोण के अनुसार आदिवासियों और दलितों को शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, 29 नवंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद बंद होने के बाद अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 60 लाख रुपये की छात्रवृत्ति अटक जाने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘भारत को लेकर भाजपा तथा आरएसएस की सोच के अनुसार शिक्षा तक आदिवासियों और दलितों की पहुंच नहीं होनी’’ चाहिए।

गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘भारत को लेकर भाजपा/आरएसएस की सोच के अनुसार, आदिवासियों और दलितों की शिक्षा तक पहुंच नहीं होनी चाहिए।’’

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकना लक्ष्य को हासिल करने के लिए गलत तरीके को भी सही साबित करने का उनका तरीका है।’’

उन्होंने इसके साथ ही संबंधित मीडिया रिपोर्ट भी संलग्न की, जिसमें कहा गया है कि कक्षा 11वीं और 12वीं के अनुसूचित जाति के 60 लाख से अधिक छात्रों की मदद करने वाली केंद्र सरकार की एक अहम योजना, राज्यों को केंद्र से मिलने वाली वित्तीय मदद 2017 के एक फॉर्मूले के तहत बंद हो जाने के बाद 14 से अधिक राज्यों में लगभग बंद हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribals and Dalits should not get education according to BJP-Sangh's view of India: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे