ट्रांसपोर्ट व्यापारी की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: June 8, 2021 15:19 IST2021-06-08T15:19:49+5:302021-06-08T15:19:49+5:30

ट्रांसपोर्ट व्यापारी की गोली मारकर हत्या
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), आठ जून सुल्तानपुर जिले में अखण्डनगर-कादीपुर सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी की तीन अज्ञात लोगों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान थाना अखण्डनगर क्षेत्र के पौधनपुर रामपुर निवासी जितेंद्र उर्फ पिंटू सिंह के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात जब जितेंद्र सिंह उर्फ पिंटू (40) अपने घर से कादीपुर की तरफ आ रहे थे तभी तीन अज्ञात लोगों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पंकज, नीरज पुत्रगण रामप्यारे निवासी पौधनपुर रामपुर व रमेश वर्मा निवासी पिपरी एवं तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।