जॉब ना मिलने से परेशान ट्रांस वुमन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांगी इच्छा मृत्यु

By भारती द्विवेदी | Published: February 14, 2018 05:43 PM2018-02-14T17:43:37+5:302018-02-14T18:18:16+5:30

जब सरकारी एयरलाइंस में आपके लिए जगह नहीं है तो फिर आप प्राइवेट एयरलाइंस से क्या उम्मीद कर सकते हैं? अब मेरा जीना या मरना राष्ट्रपति के हाथ में है।'

Transgender requests for mercy killing from president Kovind because he failed to acquire job in Air India | जॉब ना मिलने से परेशान ट्रांस वुमन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांगी इच्छा मृत्यु

जॉब ना मिलने से परेशान ट्रांस वुमन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांगी इच्छा मृत्यु

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर एक लेटर पहुंचा है। जिसने महामहिम के पास ये लेटर भेजा है, उनका नाम शनवी हैं। शनवी एक ट्रांसजेंडर महिला हैं उन्होंने अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है। शनवी ने ये कदम जॉब ना मिलने की वजह से उठाया है। शनवी ने सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया पर जेंडर की वजह से जॉब ना देने का आरोप लगाया है।

शनवी कहती हैं- 'वे कहते हैं हमारे पास ट्रांसजेंडर वुमन के लिए कोई कैटेगरी नहीं है। लेकिन क्या मुझे टैक्स में डिस्काउंट मिलता है? मुझे टैक्स देना पड़ता है। मेरे पास डिग्री है, एक्सपीरियंस है। क्या ये मेरे जेंडर की वजह से है? '


शनवी आगे कहती हैं- 'इसके बाद मैंने किसी भी एयरलाइंस में जॉब के लिए ट्राई नहीं किया, क्योंकि जब सरकारी एयरलाइंस में आपके लिए जगह नहीं है तो फिर आप प्राइवेट एयरलाइंस से क्या उम्मीद कर सकते हैं? अब मेरा जीना या मरना राष्ट्रपति के हाथ में है।'


जिस वजह से शनवी ने ये कदम उठाया है वो बेहद ही दुखद है। अब ये देखना होगा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनवी के लेटर का क्या जवाब देते हैं या किस तरह से शनवी की मदद करते हैं।

Web Title: Transgender requests for mercy killing from president Kovind because he failed to acquire job in Air India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे