गौतम बुद्ध नगर पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों के तबादले

By भाषा | Updated: October 8, 2021 00:52 IST2021-10-08T00:52:13+5:302021-10-08T00:52:13+5:30

transfer of policemen in gautam buddha nagar police department | गौतम बुद्ध नगर पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों के तबादले

गौतम बुद्ध नगर पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों के तबादले

नोएडा (उप्र), सात अक्टूबर गौतम बुद्ध नगर जिले में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से दो सहायक पुलिस आयुक्तों, तीन थानाध्यक्षों तथा 159 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि आईटी सेल के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को कोतवाली सेक्टर 58 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है और सेक्टर 58 थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार को बीटा -टू का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयुक्तालय के 159 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि आलोक सिंह ने बृहस्पतिवार को दो एसीपी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इसके तहत सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा (प्रथम) प्रवीण कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) बनाया गया है और सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) महेंद्र सिंह देव को सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा(प्रथम) की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: transfer of policemen in gautam buddha nagar police department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे