असम में चुनाव आयोग के आदेश पर मोरीगांव की उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त का तबादला
By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:12 IST2021-03-14T18:12:40+5:302021-03-14T18:12:40+5:30

असम में चुनाव आयोग के आदेश पर मोरीगांव की उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त का तबादला
गुवाहाटी, 14 मार्च असम सरकार ने मोरीगांव की उपायुक्त लीना दास और अतिरिक्त उपायुक्त देबजानी चौधरी का चुनाव आयोग (ईसीआई) की सिफारिशों पर तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।
कार्मिक विभाग के शनिवार को जारी एक आदेश के अनुसार, गृह सचिव सीमा रेखा भुइयां को मोरीगांव उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग में सचिव हनीफ नूरानी को मोरीगांव के अतिरिक्त उपायुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
आदेश में आयोग द्वारा दोनों वरिष्ठ नौकरशाहों के अचानक स्थानांतरण का कारण नहीं बताया गया है।
एक अलग आदेश में, असम सिविल सेवा (एसीएस) की अधिकारी दीपशिखा डे को आयोग की सिफारिश के अनुसार, कर्तव्यहीनता और लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।
एक अलग मामले में, मार्घेरिटा क्षेत्राधिकारी मूनसून बरकाकती को कथित रूप से "अनुचित साधनों के माध्यम से" ओबीसी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।