मृत उप निरीक्षक का तबादला, चौहान का ट्वीट, गजब है, नोटों का इतना लालच कि दिवंगत पुलिस अधिकारी का तबादला करने से भी नहीं चूके!

By भाषा | Published: November 30, 2019 04:47 PM2019-11-30T16:47:50+5:302019-11-30T16:47:50+5:30

सूची के अनुसार तोमर का ग्वालियर जिले में तबादला कर दिया गया है जबकि तोमर का 12 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। सोशल मीडिया पर तबादला आदेश वायरल होने के बाद भाजपा ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तबादलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।

Transfer of deceased Sub Inspector, Chauhan's tweet is amazing, the greed of notes is so much that even the late police officer has not missed the transfer! | मृत उप निरीक्षक का तबादला, चौहान का ट्वीट, गजब है, नोटों का इतना लालच कि दिवंगत पुलिस अधिकारी का तबादला करने से भी नहीं चूके!

तोमर अपनी बीमारी के बाद 18 अगस्त को छुट्टी पर चले गए थे।

Highlightsमृत उपनिरीक्षक का तबादला आदेश जारी होने पर भाजपा ने मप्र सरकार को निशाने पर लिया।पुलिस ने हालांकि इस गलती के लिये मृत उप निरीक्षक के परिवार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना में ‘‘देरी’’ को जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा एक दिवंगत उप निरीक्षक का तबादला आगर मालवा जिले से ग्वालियर करने पर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर आ गई।

पुलिस ने हालांकि इस गलती के लिये मृत उप निरीक्षक के परिवार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना में ‘‘देरी’’ को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा गुरुवार 28 नवंबर को जारी उपनिरीक्षकों की तबादला सूची में आगर मालवा के सोयतकला थाने में तैनात छोटेलाल तोमर का नाम शामिल है।

सूची के अनुसार तोमर का ग्वालियर जिले में तबादला कर दिया गया है जबकि तोमर का 12 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। सोशल मीडिया पर तबादला आदेश वायरल होने के बाद भाजपा ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तबादलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘गजब है। नोटों का इतना लालच कि दिवंगत पुलिस अधिकारी का तबादला करने से भी नहीं चूके! बाकी क्षेत्रों में तो नहीं लेकिन प्रदेश में 'ट्रांसफर क्षेत्र' में कमलनाथ सरकार की कृपा से अभूतपूर्व प्रगति हो रही है!’’

उधर, आगर मालवा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सविता सोहने ने बताया कि तोमर के परिवार ने पुलिस अधिकारी की बीमारी के चलते ग्वालियर तबादले के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘तोमर अपनी बीमारी के बाद 18 अगस्त को छुट्टी पर चले गए थे।

बाद में उनके परिवार ने ग्वालियर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था, उनके आवेदन को सिफारिश के बाद भोपाल भेज दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि तोमर की मौत की सूचना मिली थी लेकिन परिजनों ने इसकी पुष्टि देर से की। तोमर का मृत्यु प्रमाण पर गुरुवार को ही उनके बेटे ने दिया है, जिसे वरिष्ठ अधिकारी को भेज दिया गया है। तबादला सूची पहले ही तैयार हो गई होगी, इसलिये सूची में उनका नाम शामिल हो गया। 

Web Title: Transfer of deceased Sub Inspector, Chauhan's tweet is amazing, the greed of notes is so much that even the late police officer has not missed the transfer!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे