तस्करी का मामला : अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली, अन्य आरोपी की हिरासत एक सितंबर तक बढ़ाई

By भाषा | Published: August 30, 2021 06:40 PM2021-08-30T18:40:01+5:302021-08-30T18:40:01+5:30

Trafficking case: Court extends custody of actor Armaan Kohli, other accused till September 1 | तस्करी का मामला : अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली, अन्य आरोपी की हिरासत एक सितंबर तक बढ़ाई

तस्करी का मामला : अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली, अन्य आरोपी की हिरासत एक सितंबर तक बढ़ाई

मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली और कथित मादक पदार्थ तस्कर अजय सिंह की एनसीबी हिरासत की अवधि एक सितंबर तक बढ़ा दी। कोहली तथा सिंह को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में अभिनेता के आवास पर 28 अगस्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था और उन पर एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में उन्हें एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया था, जिसने उन्हें एक दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए एनसीबी ने सोमवार को अदालत से कहा कि उसने छापेमारी के दौरान अभिनेता के घर से एक ग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है तथा कोहली एवं सिंह से आगे की पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लेने की जरूरत है। छापेमारी के बाद कोहली को पहले हिरासत में लिया गया और फिर एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी के मुताबिक सिंह मादक पदार्थों का आपूर्तिकर्ता है, जिसने 49 वर्षीय अभिनेता की कथित तौर पर नशीले पदार्थों के मामले में संलिप्तता के बारे में सूचना दी थी। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सिंह को मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने 2018 में काफी मात्रा में एफेड्रिन की जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trafficking case: Court extends custody of actor Armaan Kohli, other accused till September 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे