कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ इंदौर में कारोबारियों ने पकौड़े, पोहा और सब्जियां बेचकर जताया विरोध

By भाषा | Published: December 30, 2021 03:25 PM2021-12-30T15:25:06+5:302021-12-30T15:25:06+5:30

Traders in Indore protest against increasing GST on clothes by selling pakodas, poha and vegetables | कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ इंदौर में कारोबारियों ने पकौड़े, पोहा और सब्जियां बेचकर जताया विरोध

कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ इंदौर में कारोबारियों ने पकौड़े, पोहा और सब्जियां बेचकर जताया विरोध

इंदौर, 30 दिसंबर केंद्र सरकार द्वारा कपड़ों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर पांच से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में रेडीमेड परिधान कारोबारियों ने बृहस्पतिवार को पकौड़े, पोहा और सब्जियां बेचकर विरोध जताया।

चश्मदीदों के मुताबिक नाटकीय विरोध प्रदर्शन के दौरान कपड़ा कारोबारी राजबाड़ा क्षेत्र में आम सड़क पर पकौड़े और पोहा पकाते व बेचते दिखाई दिए और उन्होंने सड़क पर ठेला लगाकर सब्जियां भी बेचीं।

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस प्रदर्शन के जरिये हम संदेश देना चाहते हैं कि अगर कपड़ों पर जीएसटी वृद्धि वापस नहीं ली गई, तो हमें कपड़ों की दुकानें बंद कर पकौड़े, पोहा और सब्जियों की दुकानें खोलनी होंगी।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के जुमले उछालने वाली केंद्र सरकार ने कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाकर स्वदेशी की अवधारणा के विपरीत कदम उठाया है। जैन ने दावा किया कि इस कदम से भारतीय परिधान निर्माताओं को तगड़ा नुकसान होगा, जबकि चीनी और बांग्लादेशी कपड़ा निर्माताओं का भारत के बाजार में दबदबा कायम हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कपड़ों पर 12 प्रतिशत की ऊंची जीएसटी दर हमें कतई मंजूर नहीं है। इससे हमारा कारोबार तबाह हो जाएगा और ग्राहकों पर महंगाई की मार बढ़ जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traders in Indore protest against increasing GST on clothes by selling pakodas, poha and vegetables

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे