Company Acquisition: कनाडा और जापान की कंपनी पर भारतीय का कब्जा!, वेदांता लिमिटेड और विप्रो हाइड्रोलिक्स ने हिस्सेदारी पर किया समझौता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 11, 2024 03:16 PM2024-05-11T15:16:49+5:302024-05-11T15:18:19+5:30
Company Acquisition: अधिग्रहण के साथ ही एवनस्ट्रेट में वेदांता की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गई है। यह लेनदेन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही तक पूरा होने की संभावना है।
Company Acquisition: खनन क्षेत्र के दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने जापानी ग्लास सबस्ट्रेट विनिर्माता कंपनी एवनस्ट्रेट इंक में अतिरिक्त 46.57 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस अधिग्रहण के साथ ही एवनस्ट्रेट में वेदांता की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गई है। यह लेनदेन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही तक पूरा होने की संभावना है।
कंपनी ने कहा, ‘‘वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी केयर्न इंडिया होल्डिंग्स लिमिटेड (सीआईएचएल) के जरिये होया कॉरपोरेशन (जापान) से एवनस्ट्रेट इंक (एएसआई) में 46.57 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है।’’ वेदांता ने 2017 में जापानी कंपनी में 15.8 करोड़ डॉलर में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदी थी।
विप्रो हाइड्रोलिक्स कनाडा की मेलहॉट इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करेगी
घरेलू कंपनी विप्रो हाइड्रोलिक्स ने कनाडा स्थित मेलहॉट इंडस्ट्रीज की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विप्रो हाइड्रोलिक्स, विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग का हाइड्रोलिक्स कारोबार है। विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘ विप्रो हाइड्रोलिक्स ने मेलहॉट इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए एक निर्णायक समझौता किया है... यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।’’
कंपनी ने हालांकि नियोजित सौदे से संबंधित कोई वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी। विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (डब्ल्यूआईएन) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक प्रतीक कुमार ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो नई प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करके तथा हमारी वैश्विक पहुंच का विस्तार करके हमारी बाजार स्थिति को और मजबूत करेगा।
यह रणनीतिक कदम हमारी क्षमताओं का पूरक होगा और उत्तरी अमेरिकी बाजार में हमारी नेतृत्व स्थिति को मजबूत करेगा।’’ विप्रो हाइड्रोलिक्स के अध्यक्ष सीताराम गणेशन ने कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण के साथ हम कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेंगे...।’’