उप्र में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या साढ़े पांच लाख के पार

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:23 IST2020-12-07T22:23:38+5:302020-12-07T22:23:38+5:30

Total number of cases of Kovid-19 in Uttar Pradesh exceed five and a half million | उप्र में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या साढ़े पांच लाख के पार

उप्र में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या साढ़े पांच लाख के पार

लखनऊ, सात दिसंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 20 और रोगियों की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 7,944 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आने के बाद कुल रोगियों की संख्या 5,56,397 हो गई है।

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय उपचाराधीन रोगियों की संख्या 21,732 है। इनमें से 10,241 गृह-पृथक-वास में तथा 2,122 निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,861 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 5,26,721 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 94.67 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में से लखनऊ में सर्वाधिक 248 मामले, मेरठ में 176 और गाजियाबाद में 155 नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Total number of cases of Kovid-19 in Uttar Pradesh exceed five and a half million

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे