Today's Top News: ईरान और अमेरिका में छिड़ी जंग, महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2020 08:10 AM2020-01-05T08:10:00+5:302020-01-05T08:10:00+5:30

Today's Top News: अमेरिका-ईरान तनातनी और महाराष्ट्र में विभाग बंटवारे से जुड़ी खबरों पर रहेगी नजर...

Top news updates today 5 January 2020 india world business sports | Today's Top News: ईरान और अमेरिका में छिड़ी जंग, महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे समेत आज की बड़ी खबरें

Today's Top News: ईरान और अमेरिका में छिड़ी जंग, महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे समेत आज की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर जारी घमासान पर विराम लग गया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर विभागों का बंटवारा कर दिया है. जिसमें अजित पवार को वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी गई है वहीं राकांपा के अनिल देशमुख को राज्य का गृहमंत्री बनाया गया है. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात को राजस्व विभाग, अशोक चव्हाण को पीडब्ल्यूडी और शिवसेना के एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय मिला है. इसके साथ ही शिवसेना के आदित्य ठाकरे को पर्यावरण, पर्यटन, एकनाथ शिंदे को नगर विकास सुभाष देसाई को उद्योग, संजय राठोड़ को वन, दादा भुसे को कृषि, अनिल परब को परिवहन,संसदीय कार्य, संदीपान भुमरे को रोजगार गारंटी , शंकरराव गडाख को जल संरक्षण, उदय सामंत को उच्च व तकनीकी शिक्षा और गुलाब राव पाटिल को जलापूर्ति मंत्रालय मिला है.

ईरान ने किया जंग का ऐलान

अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अब ईरान ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. शनिवार सुबह ईरान ने जामकरन मस्जिद के ऊपर लाल झंडा फहराकर युद्ध के लिए अलर्ट किया है. बता दें कि ऐसे हालात में लाल झंडा फहराने का मतलब होता है कि युद्ध के लिए तैयार रहें या युद्ध शुरू हो चुका है.

आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

रामपुर से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. ये वारंट आचार संहिता उल्‍लंघन के मामले में जारी किया गया है. आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने तहसील स्वार में रोड शो के दौरान सेना पर विवादित टिप्पणी की थी. कोर्ट ने आजम खान को 18 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है. कई और मामलों में 16 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी.

आज की कुछ अन्य बड़ी खबरेंः-

- सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में 15 से 28 मई तक NPR के लिए डाटा इकट्ठा किया जाएगा।

- उत्तर भारत में कोहरे का प्रकोप जारी है। राजधानी दिल्ली से चलने वाली 26 ट्रेनें लेट हैं।

- उत्तरी कैरोलिना से 3000 अमेरिकी सैनिक गल्फ के लिए रवाना। अमेरिका और ईरान में युद्ध जैसे हालात। 

- पाकिस्तान ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में तोड़ा सीजफायर

Web Title: Top news updates today 5 January 2020 india world business sports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे