Top News: अनलॉक-4 के तहत 80 नई स्पेशल ट्रेनों के लिए आज से रिजर्वेशन शुरू, रिया की जमानत पर होगी सुनवाई

By विनीत कुमार | Published: September 10, 2020 06:44 AM2020-09-10T06:44:10+5:302020-09-10T08:36:53+5:30

Top News: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। वहीं, दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) की शुरुआत करेंगे। पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

top news to watch 10 september 2020 updates national international sports and business | Top News: अनलॉक-4 के तहत 80 नई स्पेशल ट्रेनों के लिए आज से रिजर्वेशन शुरू, रिया की जमानत पर होगी सुनवाई

10 सितंबर: आज की बड़ी खबरें

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी करेंगे मत्स्य सम्पदा योजना की शुरुआत, डिजिटल माध्यम से होगा कार्यक्रम12 सितंबर शुरू हो रही 80 नई स्पेशल ट्रेनों के लिए आज से रिजर्वेशन की शुरुआत हो गई है, वायुसेना के बेड़े में शामिल होगा राफेल

रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सुनवाई

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर आज मुंबई की सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। रिया को 14 दिन के लिए हिरासत में भेजा गया है। एनसीबी ने रिया और उनके भाई को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है।

पीएम मोदी करेंगे मत्स्य सम्पदा योजना की शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) का शुभारंभ करेंगे। साथ ही किसानों के प्रत्यक्ष उपयोग के लिए एक समग्र नस्ल सुधार, बाजार और सूचना संबंधी ‘ई-गोपाला ऐप’ की भी शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर बिहार में मछली पालन और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी कुछ अन्य योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने हैं। डिजिटल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

कोरोना संकट के बीच 80 नई स्पेशल ट्रेनें

अनलॉक-4 के तहत 12 सितंबर से शुरू हो रहे 80 और स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन आज से शुरू हो जाएगा। इसके तहत कोविड-19 को लेकर जारी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले सफल नहीं कर सकेंगे। शुरू हो रही ट्रेनों में वाराणसी वंदे मातरम, शताब्दी एक्सप्रेस (लखनऊ) आदि शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब कुल 310 स्पेशल ट्रेनें हो जाएंगी। रेलवे ने लॉकडाउन लागू होने के बाद 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई थी। 

वायुसेना के बेड़े में शामिल होगा राफेल

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप को आज गुरुवार को अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस के उनके समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार शिरकत करेंगे। 29 जुलाई को पहली खेप के तहत पांच राफेल विमान भारत लाए गए थे।

मध्य प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय टीम

मध्यप्रदेश में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिये केन्द्र सरकार का एक दल आज प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा करेगा। केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री के नेतृत्व में दल के अन्य सदस्यों के रूप में कृषि, वित्त, जल-संसाधन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी होंगे। अध्ययन दल 12 सितम्बर को वापस रवाना होगा।

English summary :
The bail plea of Riya Chakraborty, arrested in the drugs case, will be heard today. On the other hand, PM Narendra Modi will launch the Prime Minister Matsya Sampada Yojana (PMMSY) today. Read today's big news ...


Web Title: top news to watch 10 september 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे