नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर रविवार को भाषा की विभिन्न फाइल से रात साढ़े नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
वि31मोदी स्पेन
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ ‘उपयोगी’ बातचीत की
रोम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर ‘उपयोगी’ बातचीत की।
दि56राहुल इंदिरा गांधी
मृत्यु से कुछ समय पहले दादी ने मुझसे कहा था कि उन्हें कुछ हो जाए तो रोना नहीं: राहुल गांधी
नयी दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और उनके अंतिम संस्कार के क्षणों को याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले उनसे कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो रोना नहीं है।
प्रादे79सब्यसाची विज्ञापन विवाद
सब्यसाची के मंगलसूत्र के ‘आपत्तिजनक’ विज्ञापन को हटाने के लिए 24 घंटे का ‘अल्टीमेटम’
भोपाल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फैशन एवं आभूषण डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मंगलसूत्र के ‘आपत्तिजनक एवं अश्लील’ विज्ञापन को हटाने के लिए रविवार को 24 घंटे का ‘अल्टीमेटम’ दिया और चेतावनी दी कि अगर वह इसे 24 घंटे में नहीं हटाएंगे तो उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दि67एम्स मनमोहन अस्पताल छुट्टी
मनमोहन सिंह को एम्स से छुट्टी मिली
नयी दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई जहां पर कई दिन से उनका उपचार चल रहा था। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दि59टीका जाइडस दूसरीलीड कीमत
जाइडस कैडिला कोविड टीकों की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत, अंतिम निर्णय जल्द: सूत्र
नयी दिल्ली, सरकार के साथ समझौते के बाद जाइडस कैडिला अपने कोविड-19 टीके की कीमत घटाकर 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत हो गई है, लेकिन अभी अंतिम समझौता नहीं हुआ है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे100 महाराष्ट्र वानखेड़े आठवले
समीर वानखेड़े एक हिंदू दलित, उन्हें और उनके परिजनों को बदनाम करना बंद करें नवाब मलिक : आठवले
मुंबई, केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने रविवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वानखेड़े एक हिंदू दलित और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के अनुयायी हैं।
प्रादे99बंगाल अधीर ममता
ममता उस पार्टी की आलोचना कर रही हैं जिसने हमेशा उनका समर्थन किया: चौधरी
कोलकाता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा गोवा में कांग्रेस के विरुद्ध दिए गए बयान पर उनकी आलोचना की और कहा कि ममता ने उस पार्टी के विरोध में बयान दिया जिसने हमेशा उनका समर्थन किया। चौधरी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बनर्जी भारतीय जनता पार्टी की एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं।
प्रादे97गुजरात शाह सहकारिता
सहकारिता क्षेत्र भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था, आत्म-निर्भर भारत बना सकता है: शाह
आणंद , केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि सहकारिता क्षेत्र भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की क्षमता रखता है तथा यह कृषि क्षेत्र को आत्म-निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
प्रादे83मेघालय उपचुनाव मतदान अंतिम
मेघालय में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 85 हजार से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले
शिलांग, मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खरकोनगोर ने रविवार को कहा कि मेघालय में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 85,000 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
प्रादे77असम उपचुनाव मत प्रतिशत
असम उपचुनाव: पांच निर्वाचन क्षेत्रों में 73.77 प्रतिशत मतदान
गुवाहाटी, असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए उपचुनाव में लगभग आठ लाख (73.77 प्रतिशत) योग्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
प्रादे61उत्तराखंड लीड दुर्घटना
चकराता में वाहन दुर्घटना में 13 व्यक्तियों की मौत, दो घायल
देहरादून, उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर रविवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 13 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।
वि39जी20 दूसरी लीड सम्मेलन
जी20 नेताओं ने सदी के मध्य तक कार्बन न्यूट्रेलिटी का लक्ष्य हासिल करने का वादा किया
रोम, विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं ने सदी के तकरीबन मध्य तक ‘कार्बन न्यूट्रेलिटी’ लक्ष्य तक पहुंचने का रविवार को वादा किया। उन्होंने दो-दिवसीय जी20 सम्मेलन संपन्न करते हुए स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के लिए जमीन तैयार किया।
वि35अमेरिका बाइडन जलवायु
नया कार्यढांचा जलवायु शिखर सम्मेलन में बाइडन को देगा मजबूती
वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को जब संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचेंगे तो वह एक नए विधायी ढांचे को लेकर बेहद उत्साहित रहेंगे क्योंकि यदि यह अधिनियमित हो जाता है तो जलवायु परिवर्तन को लेकर यह अमेरिका द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी।
अर्थ5 पेट्रोल उत्पाद शुल्क
पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क से सरकार की कमाई बढ़ी, पहली छमाही में जुटाए 1.71 लाख करोड़ रु.
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यदि कोविड-पूर्व के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में 79 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है।
अर्थ23एफपीआई निकासी
एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय बाजारों से 12,278 करोड़ रुपये निकाले
नयी दिल्ली, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर में भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 12,278 करोड़ रुपये की निकासी की है।
खेल34खेल मुक्केबाजी लीड भारत
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: आकाश , नरेंदर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
बेलग्रेड, भारतीय मुक्केबाज आकाश कुमार (54 किग्रा) और नरेंदर बरवाल (प्लस 92 किलो) ने रविवार को यहां एआईबीए पुरुष विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम 16 मुकाबले में अलग अलग अंदाज में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल जगह पक्की की।
खेल26खेल टी20 लीड अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रन से हराया
अबुधाबी, अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में नामीबिया को 62 रन से हराकर अपने पूर्व कप्तान असगर अफगान को जीत से विदाई दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।