रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: November 3, 2021 21:03 IST2021-11-03T21:03:54+5:302021-11-03T21:03:54+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, तीन नवंबर बुधवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
दि63 मोदी तीसरी लीड टीकाकरण समीक्षा
कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान घर-घर ले जाना होगा: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने और दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण अभियान को पूर्णता प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया।
दि65 टीका डब्ल्यूएचओ लीड कोवैक्सीन
डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन टीके को ‘आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध’ किया
नयी दिल्ली, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि उसने भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन को ‘आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध’ (ईयूएल) का दर्जा दे दिया है।
दि69 उड़ान जम्मू कश्मीर लीड पाक
पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी
नयी दिल्ली, पाकिस्तान ने मंगलवार को ‘गो फर्स्ट’ की श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया। सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दि76 राहुल कारोबार जगत
कारोबारी लोग हों या किसान, सरकार की खराब नीतियों से सब परेशान: राहुल गांधी
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार की गलत नीतियों से कारोबारी लोग और किसान सभी परेशान हैं।
अर्थ55 जीएसटी राज्य
केंद्र ने राज्यों के लिए जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में 17,000 करोड़ रुपये जारी किए
नयी दिल्ली, केंद्र ने राजस्व की भरपाई को लेकर बुधवार को जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में राज्यों को 17,000 करोड़ रुपये जारी किए।
प्रादे73 उप्र अखिलेश शिवपाल
समाजवादी पार्टी का शिवपाल की पार्टी से गठबंधन होगा : अखिलेश
इटावा (उत्तर प्रदेश), समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर इसी महीने चाचा शिवपाल सिंह यादव को साथ लाने के लिए काम करेंगे।
दि70 दिल्ली दिवाली दूसरीलीड राय
आतिशबाजी को धर्म से नहीं जोड़ें, लोगों को सांस लेने दें: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय
नयी दिल्ली, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को विपक्षी दलों से आतिशबाजी को धर्म से नहीं जोड़ने और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए बच्चों व बुजुर्गों की जान जोखिम में नहीं डालने की अपील की।
प्रादे93 बिहार उपचुनाव लीड नीतीश
बिहार की जनता ने लालू और राजद को पूरी तरह खारिज कर दिया: नीतीश
पटना/नयी दिल्ली, बिहार में हुए उपचुनावों में जनता दल (यू) की जीत के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य की जनता ने उनके धुर-विरोधी लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
अर्थ44 नेपाल भारत लीड बिजली
भारत के एनर्जी एक्सचेंज में अपनी अधिशेष बिजली बेचेगा नेपाल
काठमांडू, नेपाल अपनी अधिशेष बिजली भारत को प्रतिस्पर्धी दरों पर बेचेगा। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि भारत ने पड़ोसी देश को इंडियन पावर एक्सचेंज बाजार में अपनी बिजली के कारोबार की अनुमति दे दी है।
वि39 डब्ल्यूएचओ कोवैक्सीन लीड टीके
कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सूची में डालने की मंजूरी से टीकों की उपलब्धता बढ़ी: डब्ल्यूएचओ अधिकारी
संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध करने की मंजूरी से टीकों की उपलब्धता बढ़ी है।
खेल24 खेल टी20 लीड न्यूजीलैंड
गुप्टिल के 93 रन, न्यूजीलैंड 16 रन से जीता
दुबई, न्यूजीलैंड ने स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की 56 गेंद में सात छक्कों जड़ित 93 रन की अर्धशतकीय पारी से बुधवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड को 16 रन से शिकस्त दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।