रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: November 29, 2021 09:14 PM2021-11-29T21:14:38+5:302021-11-29T21:14:38+5:30

top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 29 नवंबर सोमवार रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

संसद39 संपूर्ण लीड स्थगित लोस रास

तीन कृषि कानूनों को खत्म करने वाले विधेयक को संसद की मंजूरी, 12 रास सदस्य निलंबित

नयी दिल्ली, संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्ष के शोरगुल के बीच तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को खत्म करने संबंधी एक विधेयक बिना चर्चा के दोनों सदनों में पारित हो गया जबकि राज्यसभा में पिछले मानसून सत्र में ‘‘अशोभनीय आचरण’’ के कारण 12 विपक्षी सदस्यों को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण आज लोकसभा को दो बार एवं राज्यसभा को चार बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

दि55 सदस्य निलंबन विपक्ष

विपक्षी दलों ने सांसदों के निलंबन की निंदा की, आगे की रणनीति के लिए मंगलवार को करेंगे बैठक

नयी दिल्ली, कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने पिछले मानसून सत्र के दौरान ‘‘अशोभनीय आचरण’’ करने के लिए राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार के इस ‘अधिनायकवादी फैसले’ के खिलाफ आगे की रणनीति तय करने के लिए वे, मंगलवार को बैठक करेंगे।

संसद4 मोदी लीड संसद

संसद में चर्चा होना देशहित में, सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में देश हित में चर्चा हो और राष्ट्र की प्रगति के लिए रास्ते खोजे जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है, बशर्ते सदन में शांति बनायी रखी जाए तथा सदन व आसन की गरिमा के अनुकूल आचरण किया जाए।

प्रादे120 कश्मीर लीड भाजपा

भाजपा का चुनिंदा हत्याएं बंद होने के बाद राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा, उमर ने की निंदा

जम्मू/श्रीनगर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि लक्षित हत्याएं केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ‘‘सामूहिक विफलता’’ को दर्शाती हैं। उनका यह बयान तब आया जब भाजपा की स्थानीय इकाई ने चुनिंदा हत्याएं रुकने के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने का वादा किया।

दि79 प्रदूषण लीड राय

वायु प्रदूषण: निर्माण व विध्वंस गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक जारी-गोपाल राय

नयी दिल्ली, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए दिल्ली में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।

प्रादे83 पंजाब लीड अमरिंदर खट्टर

शिअद से अलग हुए गुट और भाजपा के साथ सीटों का बंटवारा कर बनाएंगे सरकार: अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी अकाली दल से अलग हुए गुट और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राज्य में अगली सरकार बनाएगी। सिंह ने आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। अमरिंदर सिंह ने कहा कि खट्टर के साथ यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।

दि71 विनोद दुआ लीड हालत

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की हालत ‘अत्यंत गंभीर’, बेटी ने अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की

नयी दिल्ली, वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ इस समय सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनकी हालत ‘‘अत्यंत गंभीर’’ है। विनोद दुआ की बेटी एवं अभिनेत्री मल्लिका दुआ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दि48 वायरस स्वरूप डीडीएमए

‘ओमीक्रोन’: उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी लोगों की आरटी-पीसीआर जांच का निर्णय

नयी दिल्ली, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में सोमवार को फैसला किया गया है कि उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी लोगों की आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच की जाएगी, संक्रमित मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी तथा केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उन्हें अनिवार्य रूप से पृथक-वास में जाना होगा।

प्रादे99 उप्र लीड पति पत्नी हत्या

आजमगढ़ में दलित दम्पत्ति की हत्या, मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जाएगा

आजमगढ़/लखनऊ (उत्तर प्रदेश), आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव में एक दलित दम्पत्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है।

वि43 ईरान परमाणु लीड वार्ता

ईरान के परमाणु समझौते पर वियना में वार्ता बहाल

वियना, वैश्विक ताकतों के साथ ईरान के 2015 के परमाणु समझौते पर वियना में वार्ता फिर से बहाल हो गई है।

अर्थ59 आरबीआई लीड रिलायंस कैपिटल

रिजर्व बैंक ने रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को भंग किया, दिवाला कार्यवाही शुरू करेगा

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल लि. (आरईएल कैप) के निदेशक मंडल को भंग कर दिया। केंद्रीय बैंक जल्द ही कर्ज में डूबी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करेगा। भुगतान में चूक और कंपनी संचालन के स्तर पर गंभीर खामियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

अर्थ38 मूडीज ओमीक्रांन असर

कोविड के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’‘ की वजह से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में छाई अनिश्चितताः मूडीज

नयी दिल्ली, रेटिंग एजेंसी मूडीज का मानना है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में फिर से अनिश्चितता पैदा हो गई है लेकिन इसके संभावित जोखिम के बारे में अंदाजा लगाना अभी जल्दबाजी होगी।

खेल19 खेल लीड भारत

रचिन और ऐजाज ने भारत से छीनी जीत, पहला टेस्ट ड्रॉ

कानपुर, न्यूजीलैंड के लिये अपना पहला टेस्ट खेल रहे रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल ने जबर्दस्त साहस और संयम का परिचय देते हुए अंतिम विकेट बचाकर भारत को तय लग रही जीत से वंचित कर दिया और पहला टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ पर छूटा ।

खेल3 खेल खेल बैडमिंटन विश्व युगल

सात्विक, चिराग ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया

बाली,दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार से शुरू हो रहे सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में जगह बना ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे