रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:30 IST2021-07-01T21:30:42+5:302021-07-01T21:30:42+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, एक जुलाई 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि49 न्यायालय बंगाल चुनाव हिंसा

पश्चिम बंगाल में हिंसा : न्यायालय ने राष्ट्रपति शासन लगाने के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय बृहस्पतिवार को एक याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया जिसमें केंद्र को पश्चिम बंगाल में दो मई से चुनाव के बाद बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

दि81 रक्षा सेना प्रमुख कश्मीर

संघर्षविराम के बाद से जम्मू कश्मीर में हालात में उल्लेखनीय सुधार : सेना प्रमुख

नयी दिल्ली, फरवरी में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता होने के बाद से जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है और इसके परिणामस्वरूप सभी मानदंडों के हिसाब से हिंसा में काफी गिरावट दर्ज की गयी है। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

दि77 ईडी नीरव मोदी बहन

नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक खाते से 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे : ईडी

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक खाते से 17 करोड़ से अधिक रुपये भारत सरकार को भेजे हैं। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से कर्ज धोखाधड़ी मामले में मदद करने के बदले आपराधिक कार्यवाही से उन्हें छूट देने की अनुमति दी गयी थी।

दि91 न्यायालय टूलकिट प्राथमिकी

टूलकिट मामला: रमन सिंह, संबित पात्रा को मिली राहत के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार उच्चतम न्यायालय पहुंची

नयी दिल्ली, छत्तीसगढ़ सरकार ने कथित फर्जी टूलकिट मामले में भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को लेकर दर्ज प्राथमिकी में जांच पर रोक के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

प्रादे141 सेंसर फिल्मकार

सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव के खिलाफ फिल्म जगत ने सरकार को पत्र लिखा

मुंबई, फिल्मकार विशाल भारद्वाज, मीरा नायर और पा रंजीत जैसी हस्तियों के हस्ताक्षर वाले एक पत्र में कहा गया है कि सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में संशोधन का सरकार का प्रस्ताव फिल्म बिरादरी के लिये एक और झटका है और इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व लोकतांत्रिक असहमति के खतरे में पड़ने की आशंका है।

प्रादे105 महाराष्ट्र अदालत लीड गुलशन कुमार

गुलशन कुमार हत्याकांड: अदालत ने निर्माता रमेश तौरानी को बरी करने का फैसला रखा बरकरार

मुंबई, बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को 1997 में ‘कैसेट किंग’ गुलशन कुमार हत्याकांड में फिल्म निर्माता एवं ‘टिप्स इंडस्ट्रीज’ के सह-संस्थापक रमेश तौरानी को बरी करने का निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा। साथ ही न्यायालय ने इस हत्याकांड में सह-आरोपी अब्दुल रऊफ मर्चेंट को दोषी ठहराने और उसे आजीवन कारावास की सजा देने के अदालत के फैसले की भी पुष्टि की।

अर्थ65 आरबीआई-एफएसआर-दास

आर्थिक गतिविधियों में मई के आखिर से दिख रहा है सुधार, साइबर हमलों का बढ़ा जोखिम: दास

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का देश पर गंभीर असर पड़ा लेकिन मई के आखिर से ठंडी पड़ी आर्थिक गतिविधियों में तेजी आनी शुरू हो गयी है।

वि47 सीपीसी शताब्दी संपूर्ण लीड समारोह

शी ने सीपीसी के 100वें स्थापना दिवस पर कहा, किसी ‘‘विदेशी ताकत’’ के आगे झुकेंगे नहीं

बीजिंग, चीन की सत्तारूढ़ ‘चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी’ (सीपीसी) ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर यहां थ्येन आन मन चौक पर बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया और इस मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बृहस्पतिवार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि चीन पर धौंस जमाने की कोशिश कर रही किसी भी विदेशी ताकत को चीन की 1.4 अरब से अधिक आबादी की ‘ग्रेट वॉल ऑफ स्टील’ का सामना करना होगा।

खेल35 खेल विम्बलडन लीड भारत

सानिया और बेथानी छठे वरीय जोड़ी को हराकर विंबलडन के दूसरे दौर में

लंदन, सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने डेसिरे क्राउजिक और एलेक्सा गुआराची की छठी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए गुरुवार को यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे