रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 21:19 IST2021-06-27T21:19:30+5:302021-06-27T21:19:30+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 27 जून 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे81 जम्मू कश्मीर पांचवीं लीड विस्फोट

जम्मू हवाई अड्डा परिसर स्थित वायुसेना स्टेशन में दो ड्रोन ने विस्फोटक गिराये, दो व्यक्ति घायल

जम्मू, जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाई अड्डा परिसर स्थित वायुसेना स्टेशन में शनिवार देर रात ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए दो बम गिराये गए। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

प्रादे107 जम्मू कश्मीर लीड विस्फोट प्राथमिकी

जम्मू में वायुसेना स्टेशन में विस्फोट के सिलसिले में यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज

जम्मू, जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोनों के गिरने के बाद हुए धमाके के मामले में रविवार को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।

दि32 मोदी लीड मन की बात

टीकों को लेकर हिचकिचाहट खत्म करें, भ्रम एवं अफवाहों से रहें दूर: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को कोविड-19 रोधी टीकों को लेकर हिचकिचाहट दूर करने व इससे जुड़ी अफवाहों से दूर रहने की सलाह देते हुए रविवार को देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि यह वैश्विक महामारी खत्म हो गई है।

दि63 राहुल मोदी टीका

कोविड-19 टीकों की किल्लत खत्म करें प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोविड-19 टीकों की किल्लत खत्म करनी चाहिये और इस महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिये बहाने नहीं बनाने चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिये टीके उपलब्ध होने चाहिये।

दि66 न्यायालय वायरस केंद्र दवाएं

म्यूकोरमाइकोसिस की दवा पाने के लिये भारतीय मिशन युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं : केंद्र

नयी दिल्ली, केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि दुनिया भर में भारतीय मिशन देश में कोविड से संबंधित म्यूकोरमाइकोसिस (सीएएम) के इलाज में काम आने वाली दवा एंफोटेरिसिन या अतिरिक्त अथवा वैकल्पिक दवा हासिल करने के लिये “युद्ध स्तर” पर काम कर रहे हैं।

अर्थ33 ट्विटर अधिकारी

भारत में ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, सोशल नेटवर्क मंच ट्वीटर के भारत में नियुक्त किए गए अंतरिम शिकायत अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत भारतीय उपयोगकर्ताओं की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति जरूरी है।

दि58 तेजस्वी लीड साक्षात्कार

चिराग गोलवलकर के विचारों के खिलाफ खड़े होकर ही अपने पिता की विरासत को आगे ले जा सकते हैं : तेजस्वी

नयी दिल्ली, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान के भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ संबंधों में तनाव के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को उनसे विपक्ष के साथ आने का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने पिता रामविलास पासवान की विरासत को आरएसएस विचारक एम एस गोलवलकर के विचारों के खिलाफ ‘‘अस्तित्व की लड़ाई’’ से जुड़कर ही आगे ले जा सकते हैं।

प्रादे103 उप्र किसान योगी पत्र

किसान संगठन ने योगी को लिखा पत्र; दी आंदोलन की चेतावनी

लखनऊ, किसानों के एक संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को पत्र लिखकर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गन्ना किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए अगले महीने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

प्रादे96 उप्र विधायक कानून

मुसलमानों से नहीं बल्कि दलितों और आदिवासियों की वजह से बढ़ रही है आबादी : सपा विधायक

सम्भल (उत्तर प्रदेश) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिये कानून बनाने पर विचार किये जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इकबाल महमूद ने विवादित बयान देते हुए रविवार को कहा कि कानून की आड़ में मुसलमानों पर वार करने की साजिश है और मुस्लिमों नहीं, बल्कि दलितों एवं आदिवासियों की वजह से आबादी बढ़ रही है।

दि60 दिल्ली पहलवान जांच लीड गिरफ्तार

छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक पहलवान की मौत हो गई थी और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को भी गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अर्थ31 एफपीओ

तीस कृषक उत्पादक संगठनों की आय दो साल में दुगनी हुई : एसएफएसी

नयी दिल्ली, लघु कृषक कृषि व्यापार सहायता-संघ (एसएफएसी) ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों में करीब तीस कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की आय एक प्रायोगिक परियोजना के चलते पिछले दो सालों के दौरान दुगनी से भी अधिक हुई है।

वि21 ब्रिटेन मंत्री जांच

ब्रिटिश सरकार स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो लीक होने के मामले की जांच करेगी

लंदन, ब्रिटिश सरकार ने रविवार को कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि कैसे विभागीय कार्यालय से तस्वीर लीक हुई जिसकी वजह से स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और साजिद जाविद के लिए रास्ता साफ हुआ।

खेल27 खेल तीरंदाजी कप चौथी लीड भारत

दीपिका चमकीं, भारत को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में चार स्वर्ण पदक

पेरिस, फार्म में चल रही अनुभवी रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने रविवार को यहां विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे