रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:11 IST2021-11-08T21:11:33+5:302021-11-08T21:11:33+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, आठ नवंबर सोमवार को रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि55 राफेल रिपोर्ट
फ्रांसीसी पत्रिका ने राफेल करार में रिश्वत दिए जाने के नए दावे किए
नयी दिल्ली, फ्रांसीसी खोजी पत्रिका मीडियापार्ट ने नए दावे किए हैं कि कथित तौर पर फर्जी बिलों का इस्तेमाल किया गया था, जिसने फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी दसॉल्ट एविएशन को भारत के साथ राफेल सौदे को अंतिम रूप देने में मदद करने के लिए एक बिचौलिए को कम से कम 75 लाख यूरो का गुप्त कमीशन देने में सक्षम बनाया।
प्रादे92 पंढरपुर लीड मोदी
प्रधानमंत्री ने पंढरपुर में संपर्क सुगम बनाने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
पंढरपुर (महाराष्ट्र), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वार्षिक पंढरपुर ‘‘वारी’’ धार्मिक यात्रा को सामाजिक सद्भाव, समान अवसर और पुरूष श्रद्धालुओं के साथ इसमें भाग लेने वाली महिलाओं को शक्ति का प्रतीक बताया और कहा कि वह भविष्य में इस श्रद्धास्थली को भारत के सबसे स्वच्छ तीर्थ स्थलों में देखना चाहते हैं।
दि71 न्यायालय लखीमपुर आयोग
लखीमपुर हिंसा: न्यायालय ने कहा, हम नहीं चाहते कि उप्र सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग जांच जारी रखे
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि उसे भरोसा नहीं है और वह नहीं चाहता कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त एक सदस्यीय न्यायिक आयोग लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच जारी रखे। लखीमपुर में तीन अक्टूबर को हुई घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी थी।
दि79 कांग्रेस दूसरीलीड अगस्ता
प्रधानमंत्री बताएं कि फिनमेकानिका को लेकर क्या ‘गुप्ता सौदा’ हुआ: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड के स्वामित्व वाली कंपनी फिनमेकानिका से खरीद पर लगे प्रतिबंध हटाए जाने की खबरों को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि मोदी सरकार एवं फिनमेकानिका के बीच क्या ‘गुप्त सौदा’ हुआ है।
दि73 नोटबंदी लीड कांग्रेस
नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसी ध्वस्त हुई कि आजतक उठ नहीं सकी: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने नोटबंदी के पांच साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस कदम से देश की अर्थव्यवस्था इस कदर ध्वस्त हुई कि आजतक उठ नहीं सकी।
दि68 मोदी लीड पद्म पुरस्कार
जमीनी स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वालों को मान्यता मिलते देखकर बेहद खुशी हुई: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और इस बात पर प्रसन्नता जताई कि जन हित में जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों के अनुकरणीय प्रयासों को पहचान मिल रही है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वह इन सभी विजेताओं के बारे में जरूर जानें और उनसे प्रेरणा लें।
अर्थ54 राज्य लीड लॉजिस्टिक
लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में गुजरात शीर्ष पर कायम, हरियाणा दूसरे, पंजाब तीसरे स्थान पर
नयी दिल्ली, वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। यह सूचकांक निर्यात और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता का संकेतक है।
प्रादे103 उप्र लीड नोटबंदी विपक्ष
नोटबंदी से देश-प्रदेश का भारी नुकसान हुआ : विपक्ष
लखनऊ, देश में नोटबंदी के पास साल पूरे होने पर विपक्षी दलों बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे देश और प्रदेश का भारी नुकसान पहुंचा।
प्रादे16 गुजरात मछुआरे पाकिस्तान प्राथमिकी
गुजरात मछुआरा गोलीबारी : 10 पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
पोरबंदर, गुजरात पुलिस ने तटीय इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में भारतीय मछुआरे की मौत के सिलसिले में ‘पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेंसी’ (पीएमएसए) के 10 कर्मियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वि23 चीन सीपीसी लीड सम्मेलन
राष्ट्रपति शी के अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल के लिये चीन की सीपीसी का चार दिवसीय अधिवेशन शुरू
बीजिंग, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के सैकड़ों वरिष्ठ अधिकारियों ने 100 साल पुराने सत्तारूढ़ दल के एक "ऐतिहासिक प्रस्ताव" पर चर्चा करने और उसे पारित करने के लिए सोमवार को यहां चार दिवसीय अधिवेशन शुरू किया।
खेल28 खेल टी20 भारत लीड कोहली
रोहित पिछले काफी समय से चीजों को देख रहे है: कोहली
दुबई, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी के लिए अपना उत्तराधिकारी बनाने की लगभग पुष्टि करते हुए कहा कि यह सीनियर सलामी बल्लेबाज ‘कुछ समय से चीजों को देख रहा है’।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।