TOP NEWS- रामलीला मैदान में लेंगे अरविंद केजरीवाल शपथ, कांग्रेस में फिर से जान फूंकनी होगी

By भाषा | Published: February 12, 2020 06:48 PM2020-02-12T18:48:45+5:302020-02-12T18:48:45+5:30

निर्भया की मां ने अपनी बेटी के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में चार दोषियों को फांसी पर लटकाये जाने में देरी किये जाने को लेकर यहां एक निचली अदालत परिसर के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

TOP NEWS- Arvind Kejriwal sworn in Ramlila Maidan, will have to revive Congress | TOP NEWS- रामलीला मैदान में लेंगे अरविंद केजरीवाल शपथ, कांग्रेस में फिर से जान फूंकनी होगी

प्रियंका ने कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाना कोई जुल्म नहीं है।

Highlights बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल बदलाव की दहलीज पर हैं।भारत के सामने अब भी छद्म युद्ध और सीमा पार आतंकवाद जैसी अहम सुरक्षा चुनौतियां हैं।

भाषा की अलग-अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:-

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

निर्भया की मां ने अपनी बेटी के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में चार दोषियों को फांसी पर लटकाये जाने में देरी किये जाने को लेकर यहां एक निचली अदालत परिसर के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल बदलाव की दहलीज पर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के सामने अब भी छद्म युद्ध और सीमा पार आतंकवाद जैसी अहम सुरक्षा चुनौतियां हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जेल में बंद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की। प्रियंका ने कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाना कोई जुल्म नहीं है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों में 2,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने पार्टी में फिर से जान फूंकने के लिए “सर्जिकल कार्रवाई” का बुधवार को आह्वान किया।

शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला कायम रहा। वैश्विक बाजारों में लाभ के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 350 अंक चढ़ गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस माह अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को बुधवार को आतंकवाद को वित्त पोषण के दो मामलों में 11 साल के कैद की सजा सुनायी है।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 37 गेंद में 66 रन भी भारत को जीत नहीं दिला सके और आस्ट्रेलिया ने उसे 11 रन से हराकर महिला टी20 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला अपने नाम कर ली। 

Web Title: TOP NEWS- Arvind Kejriwal sworn in Ramlila Maidan, will have to revive Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे