सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर के पारिंपोरा में एनकाउंटर, लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 29, 2021 09:49 AM2021-06-29T09:49:50+5:302021-06-29T09:52:02+5:30

जम्मू-कश्मीर के पारिमपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नदीम अबरार था और दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक था।

Top Lashkar commander killed in encounter in Kashmir Parimpora day after arrest | सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर के पारिंपोरा में एनकाउंटर, लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsप्रवक्ता ने बताया कि अबरार सुरक्षा कर्मियों की हत्या के कई मामलों में शामिल था। दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक था।पुलिस बोली उसे बचाने की कोशिश करने वाला साथी भी ढेर।

जम्मू, 29 जून। जिस इनामी लश्कर कमांडर को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था उसे आज तड़के ‘मुठभेड़’ में उस समय मार गिराने का दावा किया गया है जब उसके एक साथी ने उसे बचाने की कोशिश की। लश्कर कमांडर के इस साथी को भी मार गिराया गया है। पुलिस के मुताबिक, लश्करे तौयबा के टाप कमांडर नदीम अबरार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। उसे एक दिन पहले गाड़ियों की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था। 

अबरार कश्मीर में हुई कई हत्याओं में शामिल था। पूछताछ में अबरार ने बताया कि उसने अपनी एके-47 राइफल मल्हूरा के एक घर में छिपा रखी है। सुरक्षाबलों की टीम अबरार को लेकर उस घर पहुंची। भीतर अबरार का एक साथी मौजूद था जिसकी पहचान एक पाकिस्तानी आतंकी के रूप में पुष्टि हुई है। उसने सुरक्षाबलों की आहट पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस कहती है कि इस दौरान अबरार को गोली लग गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे आतंकी को सेना ने मार गिराया।

मल्हूरा में ही उस समय एक मुठभेड़ भी चल रही थी। शुरुआती गोलीबारी में, सीआरपीएफ के दो अफसर व एक जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गए, अबरार को भी चोटें आईं। जवाबी कार्रवाई में घर के भीतर मौजूद पाकिस्तानी आतंकी को निपटा दिया गया। अबरार भी इस मुठभेड़ में मारा गया। मौके से दो एके-47 राइफलें और गोला-बारूद मिला है।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया। इसकी पहचान टाप लश्करे तौयबा कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार के रूप में हुई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। कुमार ने बताया कि लश्कर कमांडर अबरार को कल गिरफ्तार किया गया था। अबरार कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हाइवे पर हमले का इनपुट मिला था। इसे देखते हुए पुलिस और सीआरपीएफ ने कई चेक पोस्ट्स बनाए गए थे। परिमपुरा नाका पर एक गाड़ी रोकी गई और पहचान के बारे में पूछा गया। बैक सीट पर बैठे शख्स ने अपना बैग खोला और ग्रेनेड निकाल लिया। पुलिस ने उस शख्स और ड्राइवर को पकड़ लिया। मास्क उतरवाने के बाद पता चला कि यह तो अबरार है, लश्कर का टाप कमांडर। 

Web Title: Top Lashkar commander killed in encounter in Kashmir Parimpora day after arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे