TOP NEWS: भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना से की मुलाकात

By भाषा | Updated: October 6, 2019 20:32 IST2019-10-06T20:15:16+5:302019-10-06T20:32:15+5:30

top evening news to watch 6th october updates, India beat South Africa by 203 runs; Manmohan Singh-Sonia Gandhi meets Bangladesh PM Sheikh Hasina | TOP NEWS: भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना से की मुलाकात

TOP NEWS: भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना से की मुलाकात

रविवार शाम छह बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

-खेल लीड भारत विशाखापत्तनम, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा द्वारा झटके गए नौ विकेट की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

-कश्मीर नेकां प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद, रविवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के नज़रबंद अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से यहां मुलाकात की।

-जावड़ेकर कश्मीर नयी दिल्ली, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हैं और अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये जाने से वहां के लोग खुश हैं क्योंकि उन्हें अब शेष देश के नागरिकों की तरह ही फायदे और अधिकार मिलेंगे।

-आरे पुलिस मुंबई, मुंबई की आरे कॉलोनी और उसके आसपास के इलाके में रविवार को दूसरे दिन भी लागू निषेधाज्ञा के बीच मेट्रो कार शेड बनाने के लिये पेड़ों की कटाई का काम लगातार जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

-महाराष्ट्र वसूली गिरफ्तारी मुंबई, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के एक कथित सहयोगी को मुंबई में एक कारोबारी से पांच लाख रुपये की वसूली का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

-महाराष्ट्र पीएमसी हिरासत मुंबई , पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयम सिंह को एक स्थानीय अदालत ने रविवार को नौ अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। बैंक में 4,355 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

-अमेरिका गोलीबारी कंसास के बार में देर रात गोलीबारी में चार की मौत, पांच घायल कंसास सिटी (अमेरिका), अमेरिका के कंसास सिटी में एक हमलावर वहां स्थित बार में घुसा और नौ लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। हमले में चार लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

-चीनी विश्वविद्यालय मंत्रालय मंजूरी नयी दिल्ली, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि देश के शैक्षणिक संस्थानों के लिये चीन के किसी विश्वविद्यालय से करार या एमओयू करने तथा चीनी भाषा केंद्र खोलने से पहले विदेश मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी।

-पाक प्रदर्शन कश्मीर इस्लामाबाद, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से बड़ी संख्या में लोग रविवार को नियंत्रण रेखा की तरफ बढ़ रहे हैं। प्रदर्शनकारी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने का विरोध कर रहे हैं।

- सीएनजी कीमत नयी दिल्ली, सीएनजी और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस के दाम दिल्ली और आसपास के शहरों में कम हुए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) के अनुसार प्राकृतिक गैस से जुड़े कच्चे माल की लागत में 12.5 प्रतिशत की कटौती से ईंधन सस्ता हुआ है।

-कांग्रेस हसीना नयी दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से रविवार को मुलाकात की और दोनों देशों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

-नवीकरणीय ऊर्जा रिपोर्ट मुंबई, नियामकीय चुनौतियों, नीति के मोर्चे पर अनिश्चितता और शुल्क में भारी गिरावट की वजह से देश नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को हासिल करने से चूक सकता है। सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 2022 तक 1,75,000 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

-खेल जिमनास्टिक विश्व स्टुटगार्ट (जर्मनी), भारतीय महिला जिम्नास्टों का प्रदर्शन यहां विश्व कलात्मक जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में निराशाजनक रहा क्योंकि इनमें से कोई भी व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायीं। 

Web Title: top evening news to watch 6th october updates, India beat South Africa by 203 runs; Manmohan Singh-Sonia Gandhi meets Bangladesh PM Sheikh Hasina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे