लाइव न्यूज़ :

Top Evening News: भारत ने फिर छीनी न्यूजीलैंड से जीत, भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला दर्ज

By भाषा | Updated: February 2, 2020 18:56 IST

चीन से हाल ही में लौटे केरल के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि होने के साथ ही भारत में इस बीमारी का दूसरा मामला सामने आया है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला दर्ज शाहीनबाग में गोली चलाने वाले कपिल को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा

 भाषा से रविवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

- लीड भारत भारत ने फिर छीनी न्यूजीलैंड से जीत, श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड), दो फरवरी (भाषा) जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर जबर्दस्त वापसी का बेजोड़ नमूना पेश करके जीत की तरफ बढ़ रहे न्यूजीलैंड को रविवार को यहां पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सात रन से हार का स्वाद चखाया।

-कोरोना वायरस लीड मामला भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला दर्ज तिरुवनंतपुरम: चीन से हाल ही में लौटे केरल के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि होने के साथ ही भारत में इस बीमारी का दूसरा मामला सामने आया है।

- अदालत शाहीनबाग शूटर अदालत ने शाहीनबाग में गोली चलाने वाले कपिल को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा नयी दिल्ली: दिल्ली की अदालत ने रविवार को कपिल गुज्जर को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसे दक्षिण पूर्व दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान हवा में गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

- दिल्ली कांग्रेस लीड घोषणापत्र कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र: बेरोजगारी भत्ता और 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी नयी दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने इसमें सत्ता में आने पर स्नातकों को हर महीने 5,000 रुपये तथा परा-स्नातकों को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने और पानी तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए ‘कैशबैक’ योजनाओं का वादा किया है।

- अदालत दूसरीलीड निर्भया निर्भया मामले में दोषियों की सजा के अमल पर विलंब करने की सुनियोजित चाल: एसजी ने अदालत से कहा नयी दिल्ली: सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रविवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषी कानून के तहत मिली सजा के अमल पर विलंब करने की सुनियोजित चाल चल रहे हैं।

-नेता महासभा दूसरी लीड हत्या (रिपीट) विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या लखनऊ: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार को राजधानी लखनऊ के व्यस्त इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वि1 कोरोना वायरस मृतक चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 304 हुई बीजिंग, चीन में फैले घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

-कश्मीर एनआईए डीएसपी छापेमारी जम्मू-कश्मीर डीएसपी मामला: एनआईए ने कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे श्रीनगर, दो फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में घाटी में रविवार सुबह कई स्थानों पर छापे मारे।

-खेल ओपन जोकोविच ने आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीत मेलबर्न: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने बेहद कड़े मुकाबले में डोमीनिक थीम को हराकर रविवार को यहां रिकार्ड आठवीं बार आस्ट्रेलिया ओपन का पुरुष एकल का खिताब जीता और इसके साथ ही उनका आगामी रैंकिंग में नंबर एक पुरुष खिलाड़ी बनना तय हो गया।

-बजट एलआईसी सूचीबद्धता अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आ सकता है एलआईसी का आईपीओ नयी दिल्ली: बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सूचीबद्ध कराया जा सकता है। वित्त सचिव राजीव कुमार ने रविवार को यह बात कही। 

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट