Top Afternoon News: PM मोदी ने भूटान में विपक्ष के नेता पेमा ग्यात्सो से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर में फिर बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By भाषा | Published: August 18, 2019 02:38 PM2019-08-18T14:38:38+5:302019-08-18T15:09:54+5:30

संसद में अनुच्छेद 370 पर अपने जोशीले भाषण से चर्चा में आए लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का मानना है कि कांग्रेस के शासन में इस क्षेत्र को रक्षा नीतियों में उचित तवज्जो नहीं दी गई और इसलिए ‘‘चीन ने डेमचोक सेक्टर के उसके इलाके तक कब्जा कर लिया।’’

top Afternoon to watch 18th August updates national international sports politics and business | Top Afternoon News: PM मोदी ने भूटान में विपक्ष के नेता पेमा ग्यात्सो से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर में फिर बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Top Afternoon News: PM मोदी ने भूटान में विपक्ष के नेता पेमा ग्यात्सो से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर में फिर बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

पीएम मोदी का भूटान में रविवार (18 अगस्त)  को दो दिवसीय यात्रा का आखिरी दिन है। जम्मू-कश्मीर में वर्तमान हालात को देखते हुए एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।वहीं, विदेश की बड़ी खबरें की बात करें तो अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में एक शादी समारोह में बम हमले में करीब 60 से अधिक लोग मारे गए। देश, विदेश और बिजनेस व खेल से जुड़ी दोपहर तक की बड़ी खबरें यहां पढ़ें....

देश-विदेश की बड़ी खबरें 

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान के विपक्ष के नेता पेमा ग्यात्सो से रविवार को मुलाकात की। बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों पर चर्चा की।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भूटान के छात्रों में असाधारण चीजें करने की शक्ति एवं क्षमता है, जो कि भावी पीढ़ी को प्रभावित करेगा।
-  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में बम हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
- जम्मू में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए रविवार को एक बार फिर पांच जिलों में कम गति की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई। एक दिन पहले ही इन सेवाओं को बहाल किया गया था।
-  उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश शरद बोबड़े ने मुकदमा दायर करने से पूर्व मध्यस्थता की जरूरत और लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए कानूनी सहायता प्रणाली की भूमिका पर जोर दिया।
-  उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय चंद्रचूड़़ ने पहलू खान मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामले जिनकी जांच अदालत की निगरानी में हुई है उनमें बेहतर परिणाम सामने आए हैं।
- संसद में अनुच्छेद 370 पर अपने जोशीले भाषण से चर्चा में आए लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का मानना है कि कांग्रेस के शासन में इस क्षेत्र को रक्षा नीतियों में उचित तवज्जो नहीं दी गई और इसलिए ‘‘चीन ने डेमचोक सेक्टर के उसके इलाके तक कब्जा कर लिया।’’

बिजनेस की बड़ी खबरें 

- सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) ने अपने घरेलू और वैश्विक तेल क्षेत्रों से तेल और गैस उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही कंपनी ने रिफाइनिंग क्षमता तीन गुनी करने और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखने की योजना बनायी है। कंपनी ने 2040 के लिये दृष्टिकोण पत्र में ये लक्ष्य तय किये हैं। कंपनी के चेयरमैन शशि शंकर ने यह जानकारी दी।
-  कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने विद्युत-वाहनों के साथ ही हाइब्रिड और सीएनजी कारों के लिये भी कर में छूट देने की मांग की है। कंपनी का कहना है कि इससे देश में आवागमन की कम प्रदूषणकारी प्रणालियों को बढ़ावा मिलेगा।

खेल की बड़ी खबरें 

-  भारतीय महिला हाकी टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रविवार को यहां ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता के राउंड रोबिन लीग मैच में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया को 2-2 से ड्रा पर रोका।
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) बेंगलुरू में दलीप ट्राफी के अगले मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पंजीकृत खिलाड़ियों का परीक्षण शुरू कर देगी। 

Web Title: top Afternoon to watch 18th August updates national international sports politics and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे