Top News 22nd June: पीएम मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 22, 2019 08:13 AM2019-06-22T08:13:56+5:302019-06-22T08:15:34+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे। बजट से पहले पीएम मोदी की ये बैठक अहम मानी जा रही है। वहीं, आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला आज अफगानिस्तान से है।

top 5 news to watch 22nd june updates national international sports and business | Top News 22nd June: पीएम मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठकपश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में तनाव पर भी होगी नजर, बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा

अर्थशास्त्रियों से आज मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे। बजट से पहले पीएम मोदी की ये बैठक अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में अर्थशास्त्रियों  के साथ बैठक करेंगे। मोदी सरकार 5 जुलाई को आम बजट पेश करने जा रही है।

पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में तनाव

स्थानीय और भाजपा नेताओं ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार को उन दो लोगों के शवों के साथ रैली निकाली जिनकी उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा क्षेत्र में बदमाशों के दो गुटों के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी में मौत हो गई थी। क्षेत्र के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। ऐसे में आज भी इस घटना पर सभी की नजर होगी। बीजेपी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज भाटपाड़ा जाएगा

किडनी कांड: फोर्टिस अस्पताल की कोऑर्डिनेटर की जमानत पर सुनवाई

किडनी कांड में आरोपी फोर्टिस अस्पताल की महिला कोऑर्डिनेटर सोनिका डबास की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई है। सोनिका 11 जून से जेल में हैं। इस किडनी कांड में गिरफ्तार पीएसआरआई अस्पताल के सीईओ डॉ. दीपक शुक्ला, फोर्टिस हास्पिटल फरीदाबाद की कोआर्डिनेटर सोनिका डबास समेत चार लोगों के खिलाफ एसआईटी चार्जशीट की तैयारी कर रही है। 

आईसीसी वर्ल्ड कप

आईसीसी वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले हैं। एक ओर जहां साउथम्पटन के रोज बाउल मैदान पर टीम इंडिया और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे। वहीं, दूसरी ओर मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज का मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। वहीं, वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड का मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होना है।

Web Title: top 5 news to watch 22nd june updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे