लाइव न्यूज़ :

Top News 1st october: आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी सुनवाई, महाराष्ट्र चुनाव लड़ेगी राज ठाकरे की पार्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2019 07:11 IST

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी सुनवाई. राज ठाकरे की मनसे चुनावी समर में उतरी. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देराजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर उच्च न्यायालय सुना सकता है फैसलाSC-ST कानून पर न्यायालय के 2018 के फैसले पर केन्द्र की पुनर्विचार याचिका पर फैसला

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए शनिवार को पांच न्यायधीशों की संवैधानिक पीठ का गठन किया। पीठ की अध्यक्षता न्यायमूर्ति एन. वी. रमण करेंगे और सुनवाई एक अक्टूबर को शुरू होगी। इस संवैधानिक पीठ में न्यायमूर्ति एसके कौल, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल हैं।

राज ठाकरे की मनसे चुनावी समर में उतरी

‘कोहिनूर’ प्रोजेक्ट से संदिग्ध रूप से बाहर निकलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद खामोश हो जाने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज घोषणा कर दी कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इस बारे में वह 5 अक्तूबर को आमसभा के साथ प्रचार की शुरुआत करेंगे. राज ठाकरे ने आज अपने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया था. इसमें उन्होंने चुनाव को लेकर घोषणा की. 

राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर उच्च न्यायालय सुना सकता है फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर एक अक्टूबर को अपना फैसला सुना सकता है। इससे पहले कुमार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई। सीबीआई के वकील वाई जे दस्तूर ने न्यायमूर्ति एस मुंशी और न्यायमूर्ति एस दासगुप्ता की गुप्ता की पीठ के सामने कुमार की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए अपनी दलीलें पूरी कर ली। सीबीआई वकील की दलील पूरी होने के बाद बंद कमरे में मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी। कुमार के वकीलों ने पीठ के समक्ष बृहस्पतिवार को याचिका के समर्थन में अपनी दलीलें पूरी कर ली थीं। 

SC-ST कानून पर न्यायालय के 2018 के फैसले पर केन्द्र की पुनर्विचार याचिका पर फैसला

अनुसूचित जाति-जनजाति कानून के तहत गिरफ्तारी के प्रावधान को एक तरह से हलका करने संबंधी शीर्ष अदालत के 2018 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये केन्द्र की याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज फैसला सुनायेगा। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति बी आर गवई की तीन सदस्यीय पीठ ने 18 सितंबर को इस पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। पीठ ने न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ के 20 मार्च, 2018 के फैसले पर टिप्पणी करते हुये सवाल उठाया था कि क्या संविधान की भावना के खिलाफ कोई फैसला सुनाया जा सकता है। पीठ ने कानून के प्रावधानों के अनुरूप ‘समानता लाने’ के लिये कुछ निर्देश देने का संकेत देते हुये कहा था कि आजादी के 70 साल बाद भी देश में अनुसूचित जाति और जनजाति के सदस्यों के साथ ‘भेदभाव’ और ‘अस्पृश्यता’ बरती जा रही है। यही नहीं, न्यायालय ने हाथ से मल उठाने की कुप्रथा और सीवर तथा नालों की सफाई करने वाले इस समुदाय के लोगों की मृत्यु पर गंभीर रूख अपनाते हुये कहा था कि दुनिया में कहीं भी लोगों को ‘मरने के लिये गैस चैंबर’ में नहीं भेजा जाता है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कई राजनेता जेजेपी में शामिल

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा शुरू होने के बाद भी दल-बदल का खेल जारी है. टिकट की चाह में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दामन थामने वालों की कमी नहीं है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए नेताओं को उचित मान-सम्मान का वादा किया है. जींद क्षेत्र से चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता आज समर्थकों के साथ जेजेपी में शामिल हो गए, हालांकि, गुप्ता राजनीति से सन्यास ले चुके हैं, लेकिन जेजेपी जींद से उनके बेटे महावीर को चुनाव लड़ाएगी.

टॅग्स :धारा ३७०
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: अनुच्छेद 370 हटाने के 6 साल बाद हिंसा कम पर मौतें आज भी जारी, कश्मीर में अभी भी औसतन प्रतिदिन एक से ज्यादा मौत

भारतआखिर क्या है वजह?, राष्ट्रपति मुर्मू से मिले प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह, कुछ बड़ा होने वाला!

भारतपुस्तक ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई’ विमोचन से पहले विवाद?, आखिर पूर्व प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने क्यों बनाई दूरी

भारतमजबूत हुई है आंतरिक और बाहरी सुरक्षा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में काफी हद तक

भारतजम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद व पथराव में भारी कमी, अभूतपूर्व निवेश हुआ, अमित शाह सदन को दी जानकारी

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल