Top News 17th october: CJI रंजन गोगोई समेत अयोध्या पीठ के न्यायाधीश चैम्बर में बैठेंगे, संबद्ध पक्षों को जाने की इजाजत नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2019 07:36 AM2019-10-17T07:36:23+5:302019-10-17T07:36:23+5:30

राष्ट्रपति कोविंद सात दिवसीय फिलीपीन और जापान यात्रा पर. आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक भुवनेश्वर में ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 17th october updates national international sports and business | Top News 17th october: CJI रंजन गोगोई समेत अयोध्या पीठ के न्यायाधीश चैम्बर में बैठेंगे, संबद्ध पक्षों को जाने की इजाजत नहीं

Top News 17th october: CJI रंजन गोगोई समेत अयोध्या पीठ के न्यायाधीश चैम्बर में बैठेंगे, संबद्ध पक्षों को जाने की इजाजत नहीं

Highlightsदिल्ली-NCR में जहरीली धुंध का प्रकोप, वायु गुणवत्ता हुई बेहद खराबPetrol-Diesel Price: डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं लेकिन पेट्रोल में गिरावट जारी

अयोध्या विवादः सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखने के बाद आज पीठ के न्यायाधीश चैम्बर में बैठेंगे

राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में लंबी सुनवाई पूरी होने के एक दिन बाद आज उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के सदस्य ‘चैम्बर में’’ बैठेंगे। उच्चतम न्यायालय ने इस बारे में एक नोटिस जारी कर कहा है कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और चार अन्य न्यायाधीश चैम्बरों में बैठेंगे, जहां मामले से संबद्ध पक्षों को जाने की इजाजत नहीं होगी।

अयोध्या विवाद: पक्षकारों के बीच 'एक तरह का समझौता'

समझा जाता है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद को हल करने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित मध्यस्थता समिति ने बुधवार को न्यायालय में सीलबंद लिफाफे में एक रिपोर्ट सौंपी जिसमें सूत्रों के अनुसार, हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों के बीच 'एक तरह का समझौता' है. मध्यस्थता समिति से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्वाणी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, राम जन्मभूमि पुनरुद्धार समिति और कुछ अन्य हिंदू पक्षकार भूमि विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने के समर्थन में हैं. मध्यस्थता समिति की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एफ एम आई कलीफुल्ला कर रहे हैं और इसमें आध्यात्मिक गुरु तथा आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रख्यात मध्यस्थ श्रीराम पंचू शामिल हैं.

राष्ट्रपति कोविंद सात दिवसीय फिलीपीन और जापान यात्रा पर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को सात दिवसीय फिलीपीन और जापान दौरे पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि इस दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना होगा। मंत्रालय ने कहा, “इन दो राष्ट्रों के लिये राष्ट्रपति का दौरा परंपरागत मैत्रीपूर्ण संबंधों और पारस्परिक समझ पर आधारित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने की भारत की प्रतिबद्धता की पुन:पुष्टि करता है।” 

आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक भुवनेश्वर में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक 17-19 अक्टूबर को भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है जिसमें साल में संघ के कार्यों, योजनाओं की समीक्षा करने के साथ देश की वर्तमान परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य मे समसामयिक विषयों पर चर्चा की जायेगी। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘‘भाषा’’ को बताया, ‘‘ भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली इस बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ करीब 24 अनुषंगी संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।’’ उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि इस बैठक में कोई निर्णय या घोषणा नहीं की जायेगी। ‘‘ इसमें साल भर में संघ से जुड़े हर संगठन ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार क्या काम किया, उनकी क्या उपलब्धि रही.. इसकी समीक्षा की जायेगी । इसके अलावा आने वाले समय में उन्हें क्या करना है, इसका वर्णन किया जायेगा । ’’ 

दिल्ली-NCR में जहरीली धुंध का प्रकोप, वायु गुणवत्ता हुई बेहद खराब

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में बुधवार को विषैली धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही। दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता का स्तर गिरने के पीछे मुख्य वजह पड़ोसी राज्यों में पराली जलाये जाने को बताया जो अक्टूबर-नवंबर में हर साल होता है। 15 अक्टूबर से 15 नवंबर का समय बहुत अहम माना जाता है जब पंजाब और आसपास के राज्यों में पराली जलाने की सर्वाधिक घटनाएं सामने आती हैं। यह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण है।

Petrol-Diesel Price: डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं लेकिन पेट्रोल में गिरावट जारी

गुरुवार (17 अक्टूबर) को डीजल की कीमत स्थिर है लेकिन पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल पांच पैसे सस्ता होकर 73.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 75.92 रुपये, मुंबई में 78.88 रुपये और चेन्नई में 76.09 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है।

Web Title: top 5 news to watch 17th october updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे