Top News: उदयन राजे बीजेपी में होंगे शामिल, पीएम मोदी को मिले उपहारों की आज से ऑनलाइन नीलामी

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2019 08:21 AM2019-09-14T08:21:44+5:302019-09-14T08:21:44+5:30

Top 5 News: आज हिंदी दिवस है। इस मौके पर कई कार्यक्रम देश भर में आयोजित किये गये हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देशभर से मिले 2700 से अधिक उपहारों की आज से नीलामी की जाएगी।

top 5 news to watch 14th september updates national international sports and business | Top News: उदयन राजे बीजेपी में होंगे शामिल, पीएम मोदी को मिले उपहारों की आज से ऑनलाइन नीलामी

पीएम मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की आज से ऑनलाइन नीलामीNRC का फाइनल स्टेटस ऑनलाइन होगा, एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट का आज तीसरा दिन

उदयन राजे भोंसले आज बीजेपी में होंगे शामिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के लोकसभा सांसद उदयन राजे भोंसले ने आज पीएम नरेंद्र मोजी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होंगे। सतारा से सांसद उदयन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की थी। वीर सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और महाराष्ट्र के चार राकांपा सांसदों में से एक भोंसले ने ट्विटर पर यह घोषणा की। सोशल मीडिया साइट पर एक ग्राफिक साझा करते हुए, भोंसले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी दिल्ली में इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

आज हिंदी दिवस

देशभर में आज हिंदी दिवस को लेकर कई आयोजन किये गये हैं। आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। 14 सितंबर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया था।

पीएम मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की आज से ऑनलाइन नीलामी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देशभर से मिले 2700 से अधिक उपहारों की आज से नीलामी की जाएगी। इससे मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल गंगा के संरक्षण और नदी को नवजीवन देने के लिए किया जाएगा। विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2,772 उपहारों में पगड़ी, शॉल, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं। इन्हें फिलहाल आधुनिक कला संग्रहालय में देखा जा सकता है। इन उपहारों की नीलामी एक ऑनलाइन पोर्टल पर की जाएगी जिसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने डिजाइन किया है।

NRC का फाइनल स्टेटस ऑनलाइन होगा

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) का फाइनल स्टेटस आज ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसी हफ्ते की शुरुआत में NRC के राज्य संयोजक प्रतीक हलीजा ने  इस संबंध में घोषणा की थी। गौरतलब है कि सरकार ने 31 अगस्त को NRC की अंतिम सूची जारी की थी। इसमें 19 लाख लोगों को जगह नहीं मिली थी।

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट का तीसरा दिन

लंदन के ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 रन बना लिए हैं और अब उसके पास 78 रनों की बढ़त हो गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 255 पर सिमट गई। जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 6 विकेट झटके। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 294 रन बनाकर आउट हो गई थी।

Web Title: top 5 news to watch 14th september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे