Top News 10th July: कर्नाटक में सियासी संकट जारी, संकटमोचक शिवकुमार पहुंचे मुंबई, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड बनाम भारत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2019 07:46 AM2019-07-10T07:46:30+5:302019-07-10T07:46:30+5:30

कर्नाटक में सियासी संकट जारी. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड बनाम भारत. बच्चों पर यौन हमले: मौत की सजा देने पर विचार. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 10th July updates national international sports and business | Top News 10th July: कर्नाटक में सियासी संकट जारी, संकटमोचक शिवकुमार पहुंचे मुंबई, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड बनाम भारत

Top News 10th July: कर्नाटक में सियासी संकट जारी, संकटमोचक शिवकुमार पहुंचे मुंबई, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड बनाम भारत

Highlights केंद्रीय मंत्रिमंडल बच्चों के साथ होने वाले गंभीर पेनेट्रेटिव यौन हमले के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान करने के एक प्रस्ताव पर बुधवार को होने वाली अपनी बैठक में विचार कर सकता है. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2019 को इस साल की शुरट्रांसजेंडर विधेयक पर मंत्रिमंडल कर सकता है विचार

कर्नाटक सियासी संकट

कांग्रेस के बागी नेता की बेटी सौम्या रेड्डी समेत कुछ और विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामलिंगा रेड्डी के असंतुष्ट विधायकों के खेमे में शामिल होने की संभावना संबंधी रिपोर्टों के बीच संकट को समाप्त करने में मदद के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और बी के हरिप्रसाद को बेंगलुरू भेजा. सूूत्रों ने बताया कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के केन्द्रीय नेताओं से सरकार को बचाने के लिए कोई रास्ता निकालने को कहा है. वहीं बुधवार यानि आज को कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार मुंबई पहुंचे जहां वहां बागी विधायकों से मिलेंगे।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड बनाम भारत

भारतीय गेंदबाजों ने अपनी मारक क्षमता और अनुशासित गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करके विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड पर अपनी टीम का पलड़ा भारी रखा लेकिन बारिश के खलल के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और अब यह आगे आज खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने जब 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बनाए थे तभी बारिश आ गयी जिसके बाद दिन में आगे का खेल नहीं हो पाया।

बच्चों पर यौन हमले: मौत की सजा देने पर विचार

केंद्रीय मंत्रिमंडल बच्चों के साथ होने वाले गंभीर पेनेट्रेटिव यौन हमले के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान करने के एक प्रस्ताव पर बुधवार को होने वाली अपनी बैठक में विचार कर सकता है. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2019 को इस साल की शुरुआत में संसद में पेश किया गया था, लेकिन दोनों में से किसी भी सदन में पारित नहीं हो सका. विधेयक में पॉक्सो कानून की धारा 4, 5 और 6 में संशोधन का प्रस्ताव है ताकि किसी बच्चे के साथ होने वाले गंभीर पेनेट्रेटिव यौन हमले की स्थिति में मृत्यु दंड समेत कठोर सजा का विकल्प प्रदान किया जा सके. कानून में बालक को ऐसे किसी व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया गया है जिसकी आयु 18 साल से कम है और संशोधनों का लक्ष्य प्रतिरोधक के तौर पर काम करके बाल यौन उत्पीड़न की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करना है.

ट्रांसजेंडर विधेयक पर मंत्रिमंडल कर सकता है विचार

केंद्रीय मंत्रिमंडल ट्रांसजेंडर को परिभाषित करने और उनके खिलाफ भेदभाव पर रोक संबंधी विधेयक पर संभवत: आज (10 जुलाई) को विचार करेगा। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन के एजेंडे में ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक को लाना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की प्राथमिकताओं में एक है।

राहुल गांधी अमेठी का दौरा करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अमेठी का दौरा करेंगे जहां इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में हार के बाद गांधी का यह पहला अमेठी दौरा होगा। सूत्रों के मुताबिक गांधी अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। इस लोकसभा चुनाव में गांधी को स्मृति ईरानी ने 52,000 से अधिक वोटों से हराया। गांधी अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे जहां से उन्होंने जीत हासिल की।

Web Title: top 5 news to watch 10th July updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया