भारत और रूस से कहा : वार्षिक शिखर बैठक कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हुई

By भाषा | Updated: December 23, 2020 22:49 IST2020-12-23T22:49:22+5:302020-12-23T22:49:22+5:30

Told India and Russia: Annual summit did not happen due to Kovid-19 epidemic | भारत और रूस से कहा : वार्षिक शिखर बैठक कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हुई

भारत और रूस से कहा : वार्षिक शिखर बैठक कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हुई

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर भारत और रूस ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों की वार्षिक शिखर बैठक इस बार केवल कोविड-19 महामारी की वजह से नहीं आयोजित हुई और इस बारे में कोई भी अटकल ‘गलत’ और ‘गुमराह’ करने वाला है ।

भारत और रूस की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि दोनों देशों की वार्षिक शिखर बैठक इसलिये आयोजित नहीं हुई क्योंकि मास्को को चार देशों के गठबंधन ‘क्वाड’ में भारत के शामिल होने को लेकर आपत्ति थी।

चार देशों के गठबंधन ‘क्वाड’ में भारत, अमेरिका, रूस और आस्ट्रेलिया शामिल हैं ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इस बारे में रिपोर्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ भारत -रूस वार्षिक शिखर बैठक 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हुई । यह दोनों सरकारों के बीच परस्पर रूप से सहमति से लिया गया फैसला था । इस बारे में कोई भी अटकल गलत और गुमराह करने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ महत्वपूर्ण संबंधों के बारे में गलत खबरें प्रसारित करना खासतौर पर गैर जिम्मेदाराना है । ’’

वहीं, भारत में रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने इस खबर को वास्तविकता से दूर बताया ।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसे वास्तविकता से दूर पाता हूं । भारत और रूस के बीच विशेष गठजोड़ कोविड-19 के बावजूद भी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है । ’’

रूस के राजदूत ने कहा, ‘‘ शिखर सम्मेलन की नयी तिथियों के बारे में हम भारतीय मित्रों के साथ सम्पर्क में हैं जो महामारी से जुड़े कारणों से टाल दिया गया । हमें विश्वास है कि निकट भविष्य में यह आयोजित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Told India and Russia: Annual summit did not happen due to Kovid-19 epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे