Today's Top News: घाटी में जुमे की नमाज के मद्देनजर फिर से प्रतिबंध, पाकिस्तान ने मनाया 'कश्मीर आवर', एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: August 30, 2019 19:25 IST2019-08-30T19:25:19+5:302019-08-30T19:25:19+5:30

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को घाटी वाले इलाके में जुमे की नमाज के दौरान एहतियातन प्रतिबंध फिर से लागू किए गए। पाकिस्तान ने नया शिगूफा छोड़ते हुए (कश्मीर आवर) मनाया। वहीं, सीबीआई देश के करीब डेढ़ सौ ठिकानों पर अचानक छापा मारा। दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की हिरासत अवधि तीन दिन और बढ़ा दी।

Today's Top News: For Juma prayers Valley remain shut, Pakistan celebrate 'Kashmir Hour', all latest news | Today's Top News: घाटी में जुमे की नमाज के मद्देनजर फिर से प्रतिबंध, पाकिस्तान ने मनाया 'कश्मीर आवर', एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर में जुमे की नमाज के दौरान एहतियातन प्रतिबंध फिर से लागू किए गए।पाकिस्तान ने कश्मीरी जनता से आह्वान करते हुए 'कश्मीर आवर' मनाया।केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अचानक 150 जगहों पर छापा मारा।

कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज के मद्देनजर एहतियाती तौर पर फिर से प्रतिबंध लगाए गए। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रही। 

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के अधिकारियों ने करतारपुर गलियारे के तकनीकी पहलुओं पर शुक्रवार को चर्चा की। 

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले के कुछ सप्ताह बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को कश्मीरी जनता के साथ ‘एकजुटता’ दिखाने के लिए ‘कश्मीर आवर’ मनाया और देशभर में कई रैलियां आयोजित की गयीं।

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की हिरासत अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा दी। 

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को देश भर में अचानक 150 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में कथित रूप से लापता लड़की राजस्थान में बरामद हुई है। 

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 264 अंक चढ़कर बंद हुआ। 

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक का पंजाब नेशनल बैंक के साथ विलय की घोषणा की है। इन बैंकों के विलय से सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा बड़ा बैंक बनेगा। 

भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने शुक्रवार को हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 13वें चरण में रोमांचक जीत के साथ तीसरा खिताब अपनी झोली में डाला। 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अमैच्योर भारतीय कबड्डी महासंघ के पदाधिकारियों के एक सितंबर को होने वाले चुनाव पर लगी रोक हटाने से इनकार कर दिया।

Web Title: Today's Top News: For Juma prayers Valley remain shut, Pakistan celebrate 'Kashmir Hour', all latest news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे