लाइव न्यूज़ :

Today's Top News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI बोर्ड को करेंगी संबोधित, CISF संभालेगा श्रीनगर एपरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

By स्वाति सिंह | Updated: February 15, 2020 07:53 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी। परंपरा के अनुसार हर साल बजट सत्र से बाद वित्त मंत्री आरबीआई  बोर्ड की बैठक को संबोधित करती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI बोर्ड को करेंगी संबोधित आज से CISF श्रीनगर एपर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI बोर्ड को करेंगी संबोधित 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी। परंपरा के अनुसार हर साल बजट सत्र से बाद वित्त मंत्री आरबीआई  बोर्ड की बैठक को संबोधित करती हैं। आज होने वाली बैठक का मुख्य उद्देश्य पेश किए गए बजट में राजकोषीय घाटे को कम करने को लेकर किए गए प्रयासों समेत बजट से जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा करना है। आपको बता दें इस बार वित्त मंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारती के गिरते जीडीपी ग्राफ के आंकड़ों को उपर उठाना था। वहीं देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करना और देश में रोजगार के अवसर पैदा करना भी एक बड़ी चुनौती थी इसी के तहत इस बार 2020-21 के आम बजट में  मनरेगा के लिये आवंटन 61,500 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि साल 2019-20 के संशोधित अनुमान में ये राशि 60,000 करोड़ रुपये के बजट अनुमान के मुकाबले बढ़कर 71,001।81 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

आज से CISF श्रीनगर एपर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा 

शनिवार से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और जम्मू के हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की होगी। प्रदेश प्रशासन ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। प्रशासन के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों स्थानों के एयरपोर्ट की सुरक्षा अब स्थानीय पुलिस की बजाय सीआईएसएफ के हवाले होगी। हालांकि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मौजूदा व्यवस्था के तहत इन दोनों स्थानों की सुरक्षा जारी रखेगा। प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस)के निरीक्षण पर कार्रवाई करते हुए एवं केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को भी देश के अन्य हिस्सों के स्तर पर लाने के लिए 31 जनवरी तक जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डे की सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी सीआईएसएफ को देने की प्रक्रिया शुरू की गई है जो अब तक तक स्थानीय पुलिस के जिम्मे थी।

CAA और NRC के खिलाफ अब चेन्नई में तेज हुआ प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून ( CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के मुद्दे पर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं चेन्नई पुलिस ने कथित तौर पर उन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है जो वाशरमैनपेट में प्रदर्शन कर रहे थे। चेन्नई में मिंट मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

मुंबईः CAA, NRC, NPR के खिलाफ आज आजाद मैदान में होगा प्रोटेस्ट 

नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ देश भर में जारी प्रदर्शन अब और भी तीव्र होता नजर आ रहा है। कानून के खिलाफ जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं। चाहे दिल्ली का शाहीन बाग हो, लखनऊ का घंटाघर हो या फिर शाहीन बाग की तर्ज पर मुंबई बाग सभी जगह सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी बीच मुंबई में इसको लेकर बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है।

इसी महीने की 15 तारीख को कई संगठन द्वारा सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुंबई में बड़ा मोर्चा निकाला जाएगा। ये प्रदर्शन मुंबई के आजाद मैदान में किया जाएगा। जहां कई धर्मिक संगठन, एससी, एसटी, ओबीसी जैसे कई छोटे बड़े संगठन इसमें शामिल होंगे। इस प्रदर्शन में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हो सकते हैं।

टॅग्स :निर्मला सीतारमणभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

कारोबारघरेलू खपत के दम पर मजबूत बनी हुई है अर्थव्यवस्था

कारोबारकौन थे पीयूष पांडे, 70 साल में दुनिया को कहा अलविदा, "मिले सुर मेरा तुम्हारा"...

कारोबारसार्वजनिक क्षेत्र बैंकः एमडी, ईडी पद परआवेदन दे सकेंगे निजी क्षेत्र के उम्मीदवार?, 21 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य, आखिर क्यों विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन?

कारोबारक्या है गिफ्ट आईएफएससी?, दिवाली से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की शुरुआत, जानें सुविधा और खासियत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत