Todays Chanakya Exit Poll 2019: पिछले चुनावों में सटीक रहा था 'टुडेज चाणक्य' का एक्जिट पोल, जानें 2019 के आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2019 10:48 PM2019-05-19T22:48:19+5:302019-05-19T23:16:30+5:30

Todays Chanakya Exit Poll result 2019: तमाम एग्जिट पोल के अलग-अलग आंकड़े लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं। पिछले कई चुनावों में सटीक भविष्यवाणी करने वाले टुडेज चाणक्य के आंकड़ों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Todays Chanakya Exit Poll result 2019: exact predict in previous elections | Todays Chanakya Exit Poll 2019: पिछले चुनावों में सटीक रहा था 'टुडेज चाणक्य' का एक्जिट पोल, जानें 2019 के आंकड़े

Todays Chanakya Exit Poll 2019: पिछले चुनावों में सटीक रहा था 'टुडेज चाणक्य' का एक्जिट पोल, जानें 2019 के आंकड़े

Highlightsटुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार इसबार एनडीए के खाते में 350 सीटें जा सकती हैं। यूपीए को 95 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 97 सीटें जा सकती हैं।

लोकसभा चुनाव की करीब डेढ़ महीने लंबी प्रक्रिया में आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम समाचार चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। 12 चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में 10 ने भविष्यवाणी की है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को पूर्ण बहुमत मिल सकता है।  एबीपी न्यूज़ और एसी नील्सन के मुताबिक एनडीए बहुमत के 272 के आंकड़े से कुछ दूर रह सकती है और उसे 267 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। बता दें कि पिछले कई चुनावों में सटीक भविष्यवाणी करने को लेकर मशहूर हो चुके टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल पर इसबार भी सबकी नजरें टिकी हैं। जानें लोकसभा चुनाव 2019 में टुडेज चाणक्य के अनुमान क्या कहते हैं?

लोकसभा चुनाव 2019: टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल

टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार इसबार एनडीए के खाते में 350 सीटें जा सकती हैं। वहीं,  यूपीए को 95 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 97 सीटें जा सकती हैं।

न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य के अनुसार तमिलनाडु की कुल 38 सीटों में से बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन को 6, कांग्रेस और डीएमके गठबंधन को 31 और अन्य दलों को एक सीट मिल सकती है। तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं लेकिन अभी तक 38 सीटों के लिए ही मतदान हुआ है।

न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल चार लोकसभा सीटों में से बीजेपी सभी चार सीटों पर कब्जा कर सकती है। न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार राज्य में कांग्रेस का खाता न खुलने की आशंका है।

न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्या के अनुसार असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 10 पर बीजेपी कब्जा जमा सकती है, वहीं कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिल सकती है, अन्य दलों को एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है।


पिछले चुनावों में सटीक बैठी थी टुडेज चाणक्य की भविष्यवाणीः-

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
इस चुनाव में टुडेज चाणक्य ने बीजेपी को 91-115, कांग्रेस को 113-137 और अन्य को 0-7 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था। चुनाव नतीजों में बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एग्जिट में टुडेज चाणक्य ने बीजेपी को 28-44 और कांग्रेस को 42-58 सीटें दी थी। इस चुनाव नतीजों में बीजेपी को 15 और कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टुडेज चाणक्य ने एग्जिट पोल में बीजेपी को 120, कांग्रेस को 73 और जेडीएस को 26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। चुनाव नतीजे में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टुडेज चाणक्य ने बीजेपी को 267-303, बीएसपी को 15-39, कांग्रेस-एसपी गठबंधन को 73-103 सीटों का अनुमान लगाया था। चुनावी नतीजों में बीजेपी को 312, बीएसपी को 19, कांग्रेस को 7 और सपा को 47 सीटों मिली थी।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2016
तमिलनाडु विधानसभा 2016 में टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में डीएमके को 140 और एआईडीएमके को 90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। इस चुनाव में एआईडीएमके 135 और डीएमके 88 सीटों पर विजयी हुई थी।

English summary :
The last phase of polling is concluded in the nearly one-and-a-half-month long process of Lok Sabha elections. With the end of the last phase of polling, all the news channels and agencies will release the exit polls.


Web Title: Todays Chanakya Exit Poll result 2019: exact predict in previous elections