नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र कि मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट कर सरकार को निशाने पर लिया। इसके बाद सोमवार को ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल के इस प्रयास की तुलना कांग्रेस द्वारा उन्हें फिर से लॉन्च करने से कर दी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'सालों से, एक राजवंश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उनके के लिए दुख की बात है कि पीएम मोदी का 130 करोड़ भारतीयों के साथ जुड़ाव गहरा है। वह उनके लिए जीते और काम करते हैं। जो लोग उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं, वे केवल अपनी ही पार्टी को बर्बाद कर देंगे।'
1962 में छोड़ी UNSC की सीट
नड्डा ने कहा, 'हमने आज एक बार फिर 'आरजी रिलॉन्च प्रोजेक्ट' का विफल संस्करण देखा। राहुल गांधी जी, हमेशा की तरह, तथ्यों पर कमजोर और बदनामी करने पर मजबूत थे। रक्षा और विदेश नीति के मामलों का राजनीतिकरण करने का प्रयास 1962 के अपने पिछले पापों को धोने और भारत को कमजोर करने के लिए एक राजवंश की हताशा को दर्शाता है।'
उन्होंने कहा, '1950 के दशक से, चीन ने एक ऐसे राजवंश में रणनीतिक निवेश किया है जिसने उसे समृद्ध लाभांश दिया है। 1962 को याद करें, यूएनएससी सीट को छोड़ देना, चीन को बहुत सारी जमीन खो देना, यूपीए के समय बहुत धूमधाम से एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाना, राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड और बहुत कुछ।'
नड्डा ने कहा, 'हाल के वर्षों में, चाहे वो डोकलाम हो या वर्तमान संकट, राहुल जी भारत के सशस्त्र बलों पर विश्वास करने के बजाय चीनियों से ब्रीफिंग करना पसंद करते हैं। एक राजवंश एक कमजोर भारत और एक मजबूत चीन क्यों चाहता है?'