Today Top News: SC/ST संशोधन एक्ट के खिलाफ याचिका और शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

By स्वाति सिंह | Published: February 10, 2020 07:31 AM2020-02-10T07:31:08+5:302020-02-10T08:07:08+5:30

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करेगा। वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी सहित कई लोगों की तरफ से दायर एक याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करने का फैसला किया है।

Today top news: SC hearing on SC demand for removal of protesters from Shaheen Bagh, including petitions filed against SC / ST Amendment Act | Today Top News: SC/ST संशोधन एक्ट के खिलाफ याचिका और शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

महिलाओं के धार्मिक अधिकारों पर संविधान बेंच आज सुनाएगी फैसला

HighlightsSC/ST संशोधन एक्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसलाशाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग पर SC में आज सुनवाई 

SC/ST संशोधन एक्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी,एसटी) (अत्याचार रोकथाम) संशोधन अधिनियम, 2018 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुनाएगा। इस कानून के जरिए एसटी,एसटी के खिलाफ अत्याचार के आरोपितों के लिए अग्रिम जमानत के प्रावधान को खत्म कर दिया गया है। जस्टिस अरुण मिश्र, जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस रविंद्र भट की पीठ फैसला सुनाएगी। पिछले साल अक्टूबर में पीठ ने इस कानून में केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधनों को बरकरार रखने के संकेत दिए थे। केंद्र सरकार ने संशोधनों के जरिए आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी और अग्रिम जमानत के प्रावधान को फिर से बहाल कर दिया था।

शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग पर SC में आज सुनवाई 

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करेगा। वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी सहित कई लोगों की तरफ से दायर एक याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करने का फैसला किया है। याचिका में शाहीन बाग के बंद पड़े रास्‍ते को खुलवाने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिकाकर्ता ने मांग की है कि इस पूरे मसले में हिंसा को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज या हाईकोर्ट के किसी मौजूदा जज द्वारा निगरानी की जाए।

महिलाओं के धार्मिक अधिकारों पर संविधान बेंच आज सुनाएगी फैसला

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह विभिन्न धर्म स्थलों पर महिलाओं के खिलाफ धार्मिक भेदभावों पर कानूनी सवाल तैयार करेगा, जिनका निर्णय नौ न्यायाधीशों की पीठ करेगी। सबरीमला मामले की सुनवाई के दौरान धार्मिक स्थानों पर भेदभाव के अन्य बड़े मामले भी उठाए गए थे। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि चूंकि मामले में विभिन्न पक्षों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संविधान पीठ द्वारा चर्चा किए जाने वाले बड़े मुद्दों को तय करने के लिए आमराय पर नहीं पहुंच पाए हैं, इसलिए उन्हें यह (न्यायालय) बृहस्पतिवार तक तय करेगा। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली नौ न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि यह पक्षकारों को सुनवाई के लिए समय सीमा के बारे में सूचना देगी और अगले सप्ताह कार्यवाही शुरू करेगी। पीठ ने कहा कि यह पिछले साल 14 नवंबर के संबद्ध आदेश पर आगे बढ़ेगी, जिसे पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 3:2 के बहुमत से दिया था और जिसमें कहा गया था कि बड़ी पीठ को धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़े विषयों में ठोस एवं पूर्ण न्याय करने की न्यायिक नीति तलाशनी होगी। 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ दौरा आज

वाराणसी में अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए हो रही तैयारियों का जायजा सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे। पीएम मोदी 16 फरवरी को यहां मुख्य रूप से तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीरशैव महाकुंभ में भाग लेने के साथ ही गंगा उस पार पड़ाव में पं. दीनदयाल उपाध्याय संग्रहालय और उनकी 63 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल जाएंगे। जहां ओडीओपी योजना के तहत हस्तकला प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 

Web Title: Today top news: SC hearing on SC demand for removal of protesters from Shaheen Bagh, including petitions filed against SC / ST Amendment Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे