दिनभर की बड़ी खबरेंः JNUSU में फिर फहराया वाम पार्टियों का विजय पताका, जेडीयू में शामिल हुए प्रशांत किशोर

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 16, 2018 07:14 PM2018-09-16T19:14:15+5:302018-09-16T19:15:12+5:30

16 सितंबर की पांच बड़ी खबरेंः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कयासों पर विराम लगाते हुए जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होने का फैसला किया। इसके अलावा जानें देश और दुनिया में और क्या-क्या महत्वपूर्ण हुआ।

today top five breaking news wrap up trending news 16 September 2018 | दिनभर की बड़ी खबरेंः JNUSU में फिर फहराया वाम पार्टियों का विजय पताका, जेडीयू में शामिल हुए प्रशांत किशोर

दिनभर की बड़ी खबरेंः JNUSU में फिर फहराया वाम पार्टियों का विजय पताका, जेडीयू में शामिल हुए प्रशांत किशोर

नई दिल्ली, 16 सितंबरः रविवार का दिन कई चौंकाने वाली खबरों से भरा रहा। 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने जनता दल (यू) में शामिल होने की घोषणा कर दी। दूसरी तरफ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट एकता ने एकबार फिर परचम लहराया है। इसके अलावा देश और दुनिया की दिनभर की बड़ी खबरें एक ही जगह पर पढ़ने के लिए जुड़े रहिए lokmatnews.in के साथ।

1. जेएनयू में वाम एकता का परचम

जेएनयूएसयू चुनाव में कुल 5185 वोट पड़े थे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी सभी चार मुख्य पदों पर लेफ्ट ने बाजी मारी है। अध्यक्ष पद पर एन साई बालाजी, उपाध्याक्ष पद पर सारिका, जनरल सेक्रेटरी पद पर एजाज, ज्वाइंट सेक्रेटरी  पद पर अमुथा ने बाजी मारी है।

2. जेडी(यू) में शामिल हुए प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार अब खुलकर राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करेंंगे। उन्होंने रविवार को जेडी(यू) में शामिल होने का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उन्होंने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। प्रशांत किशोर के शामिल होने के बाद जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। 

3. रेवाड़ी गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी फरार

हरियाणा के रेवाड़ी में हुए सीबीएससी की छात्रा से गैंगरेप मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने डॉक्टर सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी भी मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों की फोटो जारी की है। इनका नाम मनीष, निशु और पंकज बताया जा रहा है। इससे पहले एसआईटी की चीफ नाजनीन भसीन प्रेस कांफ्रेस करके आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए ईनाम की घोषणा भी कर चुकी है।

4. जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव का ऐलान

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनावों के ऐलान के बाद रविवार को पंचायत चुनावों की भी तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव नौ चरणों में करवाए जाएंगे। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने घोषणा करते हुए कहा है कि पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे। 

5. Asia Cup, PAK Vs HK

एशिया कप-2018 के दूसरे और ग्रुप-ए के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान अंशुमन रथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की कोशिश बड़ी जीत के साथ एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करने की होगी। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग की टीम क्वॉलिफायर्स में उलटफेर कर एशिया कप में पहुंची है और 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में है।

Web Title: today top five breaking news wrap up trending news 16 September 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे