"आज वातावरण ऐसा कि 2024 में मोदीजी आ सकते हैं", डॉ. विजय दर्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिया बड़ा बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2023 06:43 PM2023-05-30T18:43:29+5:302023-05-30T18:43:29+5:30

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डॉ. विजय दर्डा ने कहा कि आज वातावरण ऐसा है कि 2024 में मोदी जी आ सकते हैं। 

"Today the atmosphere is such that Modiji can come in 2024", Dr. Vijay Darda made a big statement regarding Lok Sabha Elections 2024 | "आज वातावरण ऐसा कि 2024 में मोदीजी आ सकते हैं", डॉ. विजय दर्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिया बड़ा बयान

"आज वातावरण ऐसा कि 2024 में मोदीजी आ सकते हैं", डॉ. विजय दर्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिया बड़ा बयान

Highlightsशशि थरूर ने डॉ. विजय दर्डा की नई पुस्तक ‘रिंगसाइड-अप, क्लोज एंड पर्सनल ऑन इंडिया एंड बियॉन्ड’ का किया विमोचनइस मौके पर दर्डा ने कहा, आज वातावरण ऐसा है कि 2024 में मोदी जी आ सकते हैंउन्होंने कहा कि खड़गे बहुत सीनियर नेता हैं, पर कांग्रेस को जरूरत शशि थरूर की है

नई दिल्ली: लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डॉ. विजय दर्डा की नई पुस्तक ‘रिंगसाइड-अप, क्लोज एंड पर्सनल ऑन इंडिया एंड बियॉन्ड’ का विमोचन कांग्रेस नेता डॉ. शशि थरूर के द्वारा किया गया। इस मौके पर दर्डा ने अपने बाबू को याद करते हुए कहा कि मेरे बाबूजी कहते थे कि कलम आजाद रहनी चाहिए। अखबार चलाने के लिए सरकार से दूर रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुझे कभी डर नहीं लगा। 

भारतीय मीडिया के जानेमाने टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने उनसे पूछा, मीडिया और नेताओ में तकरारों के लिए कौन जिम्मेदार हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो ग्राउंड से नहीं आते, वो समझते हैं कि पैसे और जोर पर किसी को दबा सकते हैं। जो जमीनी स्तर से आते हैं वह ऐसा नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि आज मतभेद नहीं, मनभेद भी आ गया है। 

विदर्भ की जोरदार वकालत करते हुए विजय दार्डा ने कहा कि विदर्भ बनना ही चाहिए। उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि अगल विधर्भ होना चाहिए। इससे रोजगार मिलेगा। विकास होगा और युवा आगे बढ़ेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आज वातावरण ऐसा है कि 2024 में मोदी जी आ सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि खड़गे बहुत सीनियर नेता हैं, पर कांग्रेस को जरूरत शशि थरूर की है। कांग्रेस को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को युवाओं को अपने पास खींचने की जरूरत है। उन्होंने महाराष्ट्र की सियासत पर बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अगले साल क्या होगा चुनाव में? यह अभी कहना मुश्किल है। 

पुस्तक विमोचन के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सलाहकार और लेखक डॉ. संजय बारू, फारुख अब्दुल्ला, प्रफुल्ल पटेल जैसे गणमान्य नेता भी मौजूद रहे। 
 

Web Title: "Today the atmosphere is such that Modiji can come in 2024", Dr. Vijay Darda made a big statement regarding Lok Sabha Elections 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे